कौन हैं सिद्धार्थ निगम, जो फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में आएंगे नजर?
क्या है खबर?
छोटी उम्र से ही अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ निगम को बहुत लोग पहचान गए होंगे।
उन्होंने 2003 में आई 'धूम 3' से बतौर कलाकार अपने करियर की शुरुआत साल की थी। सिद्धार्थ ने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था।
इसके बाद सिद्धार्थ ने टीवी की ओर रुख किया और ऐतिहासिक धारावाहिक 'सम्राट अशोक' में मुख्य किरदार निभाया।
इसके अलावा वह 'अलादीन' और 'चंद्रनंदिनी' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुके हैं।
परिचय
जिमनास्टिक खिलाड़ी भी हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ एक बेहतरीन जिमनास्टिक खिलाड़ी भी हैं। वह राष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
मौजूदा वक्त में सिद्धार्थ अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल) को रिलीज होगी।
इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अब्दु रोजिक, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी हैं।