
माहिका शर्मा के साथ जुड़ रहा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नताशा स्टैनकोविक से तलाक और जैस्मीन वालिया से ब्रेकअप के बाद अब हार्दिक को नया प्यार मिल गया है। इन दिनों क्रिकेटर का नाम माहिका शर्मा के साथ जुड़ रहा है, जिनकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। आइए जानें आखिर माहिका हैं कौन।
पढ़ाई
कितनी पढ़ी-लिखी हैं माहिका?
माहिका पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह फैशन और फिटनेस क्रिएटर भी हैं। 24 वर्षीय माहिका ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पूरी की। इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका से सामुदायिक मनोविज्ञान में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। माहिका ने गुजरात के गांधीनगर के पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और वित्त में कला स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्होंने एक फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
काम
माहिका ने इन डिजाइनरों के साथ किया काम
माहिका ने वीवो और यूनिक्लो जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में काम किया है। इसके बाद वह रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। माहिका निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की 'इनटू द डस्क' और ओमंग कुमार की 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अपने मॉडलिंग करियर में माहिका ने अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अमित अग्रवाल जैसे भारतीय डिजाइनरों के साथ काम किया है।
जानकारी
इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं माहिका
माहिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 41.2 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जिनमें अर्जुन कपूर भी शामिल हैं। बता दें, हार्दिक और माहिका एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। दोनों अक्सर एक-दूजे की तस्वीरें लाइक करते हैं।