कौन हैं अभिनेत्री ईशा रिखी जो रैपर बादशाह को कर रही हैं डेट?
पंजाब के मशहूर गायक और रैपर बादशाह अपनी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो 36 वर्षीय बादशाह की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है। चर्चा चल रही है कि वह पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। इन दोनों के बीच करीब एक साल से प्यार की खिचड़ी पक रही है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ईशा जिन पर गायक बादशाह का दिल आ गया है।
चंडीगढ़ में हुआ था ईशा का जन्म
ईशा का जन्म 9 सितंबर, 1993 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम पूनम रिखी और प्रदीप कुमार रिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा जब 12वीं क्लास में थीं, तभी से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में भी काम किया है। खबरों के अनुसार, इस अभिनेत्री ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वैलर्स के लिए विज्ञापन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं ईशा
29 वर्षीया ईशा पंजाबी अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह कई पंजाबी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म 'जट्ट बॉयज: पुट्ट जतन दे' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद वह 'मेरे यार कमीने' और 'वाट द जाट' में नजर आई थीं। वह गिप्पी ग्रेवाल और एमी विर्क के साथ फिल्म 'अरदास' में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था।
ईशा ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
ईशा ने 'नवाबजादे' के साथ हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी। यह फिल्म 2018 में दर्शकों के बीच आई थी। ये अलग बात है कि इस फिल्म के जरिए वह अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहीं। फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। ईशा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखती हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं।
पूर्व पत्नी जैसमीन से हो चुका है बादशाह का तलाक
बादशाह का अपनी पूर्व पत्नी जैसमीन से तलाक हुए करीब दो साल हो गए हैं। बादशाह और उनकी पूर्व पत्नी जैसमीन की एक बेटी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद जैसमीन अपनी बेटी को लेकर लंदन में शिफ्ट हो गई हैं।
रिश्ते के बारे में परिवार वालों को बता चुका है कपल
अभी बादशाह और ईशा ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार नहीं किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ईशा और बादशाह दोनों इस बारे में अपने परिवार वालों को बता चुके हैं। दोनों जब एक-दूसरे से मिले तो फिल्मों और गानों में दोनों की समान रुचि थी, जिसके बाद वे एक-दूसरे को डेट करने लगे। फैंस को जरूर इंतजार रहेगा कि यह कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर सामने आए।