कब शुरू होगा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 16'?
टीवी पर शो 'बिग बॉस' को दिग्गज अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। इसका पिछला सीजन काफी चर्चा में रहा था। मेकर्स ने शो के आगामी सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक बार फिर सलमान 'बिग बॉस 16' में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। खबर है कि इस शो प्रसारण सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
'बिग बॉस' के सेट का निर्माण अगले सप्ताह शुरू होगा
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया कि सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में शो का प्रसारण शुरू होगा। खबरों की मानें तो यह शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस' के सेट का निर्माण अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण सितंबर के मध्य तक पूरा हो जाएगा। मेकर्स ने शो में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है।
इस साल नहीं आएगा 'बिग बॉस OTT' का दूसरा सीजन
चर्चा है कि सलमान सिंतबर के पहले सप्ताह में शो के प्रोमो की शूटिंग करेंगे। एक सूत्र ने बताया कि इस साल 'बिग बॉस OTT' का दूसरा सीजन नहीं आएगा। इसका मतलब है कि पहले की तरह इसका प्रसारण सीधे टीवी पर होगा। 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। जब सलमान टीवी पर अपने शो को खत्म कर लेंगे, तो अगले साल मार्च या अप्रैल में इसका डिजिटल संस्करण आएगा।
शो के पिछले सीजन की विजेता बनी थीं तेजस्वी प्रकाश
'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की विजेता टीवी अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल बनी थीं। ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया था। निशांत भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहे और शमिता शेट्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया था। बाद में जब टीवी पर शो का प्रसारण हुआ, तो तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले अभिनेत्री रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विजेता बनी थीं।
'बिग बॉस 4' से लगातार शो को होस्ट कर रहे हैं सलमान
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था। सलमान 'बिग बॉस 4' से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के पहले सीजन के होस्ट अभिनेता अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। तीसरे सीजन के होस्ट अमिताभ बच्चन थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सलमान जल्द 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। वह 'मास्टर' की हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं। 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'नो एंट्री 2' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। वह 'बजरंगी भाईजान 2' में भी दिखेंगे।