Page Loader
विशाल भारद्वाज ने 3 साल नहीं की थी इरफान खान से बात, 'इश्किया' से जुड़ी वजह
इरफान खान से क्यों खफा हुए थे विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज ने 3 साल नहीं की थी इरफान खान से बात, 'इश्किया' से जुड़ी वजह

लेखन मेघा
Sep 17, 2023
07:34 pm

क्या है खबर?

विशाल भारद्वाज की गिनती उन निर्देशकों में होती है, जो विषय पर आधारित फिल्में बनाते हैं। विशाल निर्देशक के साथ ही बेहतरीन फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और संगीतकार भी हैं। हाल ही में विशाल ने 2013 में आई इमरान खान और पंकज कपूर अभिनीत फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' की कास्टिंग के बारे में खुलासा किया है। इसके साथ ही निर्देशक ने बताया कि उन्होंने 'इश्किया' की वजह से 3 साल तक इरफान खान से बात नहीं की थी।

विस्तार

'मटरू की बिजली का मंडोला' की पहली पसंद थे अजय

द लल्लनटॉप संग बातचीत में विशाल ने बताया कि 'मटरू की बिजली का मंडोला' में पहले अजय देवगन होने वाले थे, लेकिन उन्होंने 'सन ऑफ सरदार' के लिए इससे इनकार कर दिया। उस समय विशाल काफी गुस्से में थे क्योंकि उन्होंने जितनी फिल्में बनाई थीं, उससे दोगुनी बंद हो गईं। ऐसे में अजय के फिल्म से हटने के बाद बस उन्हें यह था कि वह किसी के साथ भी इसे बनाएंगे। इसके बाद ही इमरान फिल्म का हिस्सा बने।

बयान

इमरान को लेकर बन गई थी धारणा

इस दौरान विशाल ने इमरान के बारे में कहा कि अभिनेता को लेकर उस समय सभी पक्षपाती थे। उन्होंने कहा, "हमने इमरान के बारे में एक धारणा बना ली थी। मैं यह नहीं कह रहा कि वह उत्तम कुमार या दिलीप कुमार हैं, लेकिन बाहर किसी ने भी जब इस फिल्म को देखा तो उन्हें वह कमजोर अभिनेता नहीं लगे।" उनका कहना है कि शायद अब वह अगर फिल्म देखे तो उन्हें भी लगे कि इमरान को अभिनय नहीं आता।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इमरान आखिरी बार 2015 में कंगना रनौत के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे। अब अभिनेता अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में हैं और कहा जा रहा है कि वह अपनी पहली फिल्म के निर्देशक अब्बास टायरवाला के साथ वेब सीरीज में दिखेंगे।

बयान

इरफान खान से इसलिए हुए थे नाराज

विशाल ने बताया कि वह इरफान के साथ फिल्म 'इश्किया' बनाना चाहते थे, लेकिन अनुराग कश्यप उनके पास अपनी फिल्म 'नो स्मोकिंग' लेकर आए, जिसके लिए उन्हें निर्माता नहीं मिल रहा था इसलिए वह इसके निर्माता बन गए। यह फिल्म फ्लॉप हो गई और जब विशाल 'इश्किया' बनाने लौटे तो इरफान ने दूसरी फिल्म साइन करने की बात कही क्योंकि उन्हें लगा कि अब यह फिल्म नहीं बनेगी। ऐसे में विशाल ने 2-3 साल इरफान से बात नहीं की थी।

बयान

नसीरुद्दीन शाह के साथ काम न करने की खाते थे कसम

इस दौरान विशाल ने नसीरुद्दीन शाह को लेकर कहा कि शूटिंग के दौरान उनका रवैया काफी बदलता था। ऐसे में वह सोचते थे कि कभी दोबारा उनके साथ काम नहीं करेंगे। विशाल ने कहा, "मैं कसम खाता था कि अब नसीरुद्दीन के साथ काम कभी नहीं करूंगा, लेकिन उनका अभिनय और प्रतिभा बार-बार मुझे उनके पास ले आती थी।" निर्देशक ने यहां यह भी माना की उनकी फिल्में बिना नसीरुद्दीन की मौजूदगी के अधूरी हैं।