Page Loader
विद्या बालन को मिला था 'मनहूस' का तमगा, 12 फिल्मों से हाथ धो बैठी थीं अभिनेत्री
मनहूस कहकर 12 फिल्मों से निकाली गई थीं विद्या बालन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balanvidya)

विद्या बालन को मिला था 'मनहूस' का तमगा, 12 फिल्मों से हाथ धो बैठी थीं अभिनेत्री

Jan 01, 2025
10:54 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 1 जनवरी, 2025 को विद्या अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री को भले ही कभी बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने मंझे हुए अभिनय के दम पर हर बार खुद को सबसे बेहतर साबित किया, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब विद्या को 12 फिल्मों से मनहूस कहकर निकाल दिया गया था। आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं

किस्सा

जानिए क्या थी वजह 

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि फिल्म 'चक्रअब' की घोषणा के बाद विद्या को साउथ की 12 फिल्मों में साइन किया गया था। इस दौरान एक खबर छपी कि 'चक्रअब' से पहले मोहनलाल ने कमल के साथ 8 फिल्मों में काम किया था। इस फिल्म में विद्या नया चेहरा थीं और कहते हैं कि उन्हीं के कारण दोनों के रिश्ते में दरार आई। इसके लिए लोगों ने विद्या को कसूरवार ठहराया और उन पर 'मनहूस' का तमगा लगा।

विद्या

12 फिल्मों से निकाली गईं विद्या 

इस खबर के सामने आते ही एक-एक कर विद्या को सभी 12 फिल्मों से निकाल दिया गया। शुरुआत में विद्या को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे वो भी इन रिजेक्शन से टूटने लगीं। यह विद्या के करियर का सबसे खराब चरण था। बस परिवार और भगवान पर भरोसे ने उन्हें बांधे रखा। इसका खुलासा खुद विद्या ने एक इंटरव्यू में किया था। विद्या ने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' (2003) से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।