जब शाहरुख ने अंडरवर्ल्ड से कहा था- तुम्हारे साथ काम नहीं करूंगा, चाहे गोली मार दो
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की हर तरफ चर्चा हो रही है। क्या आम प्रशंसक और क्या फिल्मी सितारे, हर कोई इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है। 'जवान' के साथ शाहरुख ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के बादशाह हैं। फिल्म देखकर निर्देशक संजय गुप्ता ने एक पुराना वाकया साझा किया है, जब शाहरुख ने अंडवर्ल्ड के सामने घुटने टेकने से मना कर दिया था।
निर्देशक ने बताया वाकया
'कांटे' और 'काबिल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके संजय गुप्ता ने 'जवान' देखने के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "मैंने 'जवान' देखी और यह साझा करने के लिए बाध्य हूं। 90 के दौर में जब अंडरवर्ल्ड द्वारा फिल्मी सितारों को परेशान किया जाना चरम पर था, शाहरुख खान एकमात्र ऐसी हस्ती थे, जो कभी नहीं झुके। उन्होंने कहा, 'गोली मारनी है मार दो, लेकिन मैं तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं।' वह आज भी वैसे हैं।"
अबू सलेम से मिली थी धमकी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म जानकार अनुपमा चोपड़ा ने भी अपनी किताब में शाहरुख का अंडरवर्ल्ड से सामना के बारे में लिखा है। उनके मुताबिक एक बार शाहरुख ने अबू सलेम के करीबी एक प्रोड्यूसर के साथ काम करने से मना कर दिया था। इस पर सलेम ने उन्हें फोन करके गालियां दीं। इससे शाहरुख परेशान तो हुए, लेकिन पूरे धैर्य के साथ उससे बात की और मामला खत्म किया।
शाहरुख ने सलेम को दिया था यह जवाब
सलेम बार-बार शाहरुख पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। परेशान होकर शाहरुख ने उसे जवाब दिया, "मैं तुम्हें नहीं बताता कि किसे गोली मारो तो तुम भी मुझे मत बताओ कि मैं कौन-सी फिल्म करूं।" 1997 में जब शाहरुख महेश भट्ट की 'डुप्लीकेट' में काम कर रहे थे, तब से तनाव शुरू हुआ था। एजेंसियों से खबर मिली थी कि शाहरुख की जान को खतरा है। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
इन बातों के कारण शाहरुख के आगे झुक गए डॉन?
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि किसी वजह से उन्हें यह अहसास था कि उन्हें नहीं मारा जाएगा। उन्हें बस अपने बच्चों और परिवार की चिंता थी। अनुपमा के मुताबिक, कुछ बातें शाहरुख के पक्ष में रहीं। उनमें से एक उनका धर्म था। वह और गैंगस्टर एक ही धर्म को मानते थे। इसके अलावा शाहरुख की दीवानगी हर तरफ थी। यहां तक कि गैंगस्टर के परिवार वाले भी शाहरुख के प्रशंसक थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड का खूब बोलबाला था। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, छोटा शकील और अबू सलेम जैसे गैंगस्टर का बॉलीवुड पर भी बड़ा प्रभाव था और वे कई फिल्मी हस्तियों को धमकियां देकर उनसे काम लेते थे।