..जब ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से कर दिया था मना
आपने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन को कई फिल्मों में साथ देखा होगा। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती थी, लेकिन शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि ऋषि ने एक फिल्म में अमिताभ के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था। जाने-माने निर्देशक टीनू आनंद ने यह खुलासा किया। आइए जानते हैं ऋषि के इनकार की आखिर क्या वजह थी।
अमिताभ संग काम करने को तैयार नहीं थे ऋषि
ईटाइम्स से टीनू ने कहा, "अपनी पहली फिल्म 'दुनिया मेरी जेब में' के लिए मैंने अमिताभ और ऋषि को कास्ट किया था। ऋषि ने पहले फिल्म के लिए हां की और अगले ही दिन इसका हिस्सा बनने से मना कर दिया।" टीनू ने कहा, "ऋषि अपने रोल से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा तभी बनेंगे, जब इससे अमिताभ बाहर होंगे। वह अमिताभ को लेकर असुरक्षित थे। ऋषि को अपनी भूमिका कमजोर लग रही थी।"
ऋषि ने अपनी किताब में अमिताभ के बारे में कही थी ये बात
बता दें कि ऋषि ने ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम-खुल्ला' में लिखा था, 'मुझे यह कबूल करना होगा कि मेरे अमिताभ के साथ मनमुटाव थे। यही वजह थी कि मैं उनके साथ रोमांटिक फिल्म 'कभी कभी' में काम नहीं करना चाहता था।' उन्होंने लिखा, 'इस फिल्म में मैं भी था, लेकिन मेरी चर्चा नहीं हुई। किसी भी मल्टीस्टारर फिल्म में लेखक ने मेरे लिए कुछ खास रोल लिखा ही नहीं था। मैं छोटा सितारा हो सकता था, लेकिन मैं कलाकार कम नहीं था।'
कई सफल फिल्मों में साथ दिखे अमिताभ और ऋषि
अमिताभ और ऋषि ने 1970 के दौर में साथ काम करना शुरू किया था। उन्होंने साथ में कई हिट फिल्में दी थीं। दोनों ने 'अमर अकबर एंथनी', 'कुली', 'नसीब' और अजूबा जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग लोगों को खूब भाती थी। अमिताभ और ऋषि ने आखिरी बार फिल्म '102 नॉट आउट' में साथ काम किया था। इसमें ऋषि, अमिताभ के बेटे बने थे। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।
बीते साल 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए थे ऋषि
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका निधन किसी सदमे से कम नहीं था। दो साल तक ऋषि कैंसर से लड़ते रहे। न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद उनकी सेहत में सुधार था। वह वापस मुंबई लौट आए थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले ही दिन उनका निधन हो गया। ऋषि के जाने के बाद अमिताभ अक्सर उन्हें याद करते दिखते हैं।