LOADING...
नीतू ने की पति की तरफदारी, धोखेबाजी पर कहा- मैंने खुद सैकड़ों बार रंगे हाथ पकड़ा
नीतू कपूर ने किया ऋषि कपूर का बचाव, जानिए अफेयर्स पर क्या बोलीं अभिनेत्री

नीतू ने की पति की तरफदारी, धोखेबाजी पर कहा- मैंने खुद सैकड़ों बार रंगे हाथ पकड़ा

Jul 17, 2023
06:24 pm

क्या है खबर?

नीतू कपूर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। हालांकि, ऋषि कपूर से शादी करने के बाद वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गईं और उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली। अब भले ही नीतू, ऋषि के प्यार में समर्पित रही हों, लेकिन ऋषि उनके प्रति ईमानदार नहीं थे। शादीशुदा होते हुए भी उनके एक नहीं, बल्कि कई महिलाओं से संबंध थे। खुद नीतू यह स्वीकार कर चुकी हैं।

खुलासा

100 दफा ऋषि को फ्लर्ट करते पकड़ चुकी हैं नीतू

नीतू ने कुछ साल पहले एक अखबार को इंटरव्यू दिया था, जिसकी कटिंग इस साल की शुरुआत में इंटरनेट पर छाई हुई थी। इसमें उन्होंने ऋषि की धोखेबाजी को लेकर यकीन ना करने वाला बयान दिया। नीतू ने कहा, "मैंने उन्हें सैकड़ों बार अपने सामने फ्लर्ट करते पकड़ा है। मुझे उनके अफेयर्स के बारे में सबसे पहले पता चल जाता है, लेकिन मुझे पता है कि वे सिर्फ एक रात के होते हैं।"

बदलाव

"पहले इस बात को लेकर लड़ती थी"

नीतू ने कहा, "कई साल पहले तक मैं उनसे इस बात को लेकर लड़ती थी, लेकिन अब मैंने अपना रवैया बदल लिया है कि आगे बढ़ो, देखते हैं। शायद अब मैं परिपक्व हो गई हूं। उनसे बोलती हूं कि चलो देखते हैं ये सब तुम कब तक करते रहोगे।" उन्होंने कहा, "ऋषि हमेशा सोचते हैं कि मुझे उनकी हरकतों के बारे में कैसे पता चल जाता है। मेरे कई सारे दोस्त हैं, जो मुझे उनके बारे में बताते रहते हैं।"

Advertisement

आत्मविश्वास

मैं जानती हूं उनके अफेयर से पहले उनका परिवार आता है- नीतू

नीतू बोलीं, "मैं सिर्फ उनसे इतना कहती हूं कि मैं इस बारे में सब जानती हूं तो अब इस बारे में भूल जाना चाहिए और वह मेरी बात मान लेते हैं। हम एक-दूसरे को लेकर काफी आत्मविश्वासी हो गए हैं। मुझे पता है कि उनके लिए परिवार पहले है तो मैं इसे लेकर चिंता क्यों करूं?" उन्होंने आगे कहा, "ऋषि मुझ पर बहुत निर्भर हैं। वह मुझे कभी नहीं छोड़ सकते हैं।"

Advertisement

सलाह

नीतू ने कही पुरुषों को थोड़ी आजादी देने की बात

नीतू ने कहा, "मुझे लगता है कि पुरुषों को थोडी आजादी दी जानी चाहिए। वे स्वभाव से चुलबुले होते हैं। उन्हें कोई भी बांध नहीं सकता है, लेकिन अगर कभी सीरियस या लंबा अफेयर चला तो मैं उन्हें घर से निकाल दूंगी और कहूंगी कि जाओ अब उसी के साथ रहो।" ऋषि और नीतू की पहली मुलाकात फिल्म 'बॉबी' के सेट पर हुई थी। बाद में दोनों करीब आ गए और फिर 22 जनवरी, 1980 में उनकी शादी हो गई।

जानकारी

अप्रैल, 2020 को अलविदा कह गए थे ऋषि

2 साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि का निधन हुआ था। न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद वह मुंबई लौट आए थे, लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Advertisement