नागार्जुन ने होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला के लिए कही थी ये बात, सामने आया वीडियो
लगभग 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें शोभिता अपने होने वाले पति नागा और ससुर नागार्जुन अक्किनेनी के साथ नजर आ रही हैं। अब इस बीच नागार्जुन का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी होने वाली बहू शोभिता की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
6 साल पुराना है वीडियो
वीडियो में नागार्जुन को शोभिता को 'हॉट' कहते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "शोभिता, वह बहुत अच्छी हैं। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, वह फिल्म में हॉट थीं। मेरा मतलब है...उनमें कुछ ऐसा है, जो आकर्षक है।" यह वीडियो 6 साल पुराना है। दरअसल, नागार्जुन ने यह बयान फिल्म 'गुडाचारी' के एक कार्यक्रम में दिया था। नागा ने 2021 में सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लिया था, उसी के बाद से वह शोभिता को डेट करने लगे थे।