कार्तिक आर्यन कब शुरू करेंगे 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग? सामने आई ये जानकारी
अभिनेता कार्तिक आर्यन की मांग 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद फिर बढ़ गई है। वह फिलहाल बॉलीवुड के लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद हैं। बाहरी होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है। कार्तिक खुद अपनी लोकप्रियता से वाकिफ हैं, इसलिए वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते, जो उनके प्रशंसकों को नागवार गुजरे। कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर रही थी। अब इसकी तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं।
'भूल भुलैया 3' से धमाका करने की तैयारी में हैं फिल्म की टीम
पिंकविला के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' की मूल कहानी लिखी जा चुकी है, लेकिन इसे अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज्मी और कार्तिक साथ मिलकर फिल्म की बारीकियों पर ध्यान दे रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' को लेकर कार्तिक कुछ ज्यादा ही सजग हैं। वह जल्बदाजी करने के मूड में नहीं हैं। निर्माता-निर्देशक इसके जरिए एक ऐसा विचार लेकर आने वाले हैं, जो इस फ्रैंचाइजी के साथ पूरा इंसाफ करेगा।
अगले साल फरवरी में शुरू करेंगे शूटिंग
'भूल भुलैया' से पहले, अनीस, शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। वह इस साल के अंत में 'भूल भुलैया 3' के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। इसी बीच कार्तिक अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग निपटाएंगे। इसी के साथ वह अपनी एक और फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। कार्तिक इन दिनों कई कहानियां पढ़ रहे हैं। वह 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग फरवरी, 2024 से शुरू करेंगे, जो 4 महीने चलेगी।
सुपरहिट थी 'भूल भुलैया 2'
'भूल भुलैया 2' ने शानदार प्रदर्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड बनाए थे। यह 2022 की इकलौती फिल्म थी, जो सुपरहिट हुई थी। सिनेमाघर लगातार हाउसफुल जा रहे थे। कार्तिक की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में पड़े सूखे को खत्म कर दिया था। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे। अनीस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक का अंदाज भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
अगले साल दिवाली के मौके पर आएगी फिल्म
कार्तिक ने इस साल मार्च में 'भूल भुलैया 3' की घोषणा की थी। उन्होंने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर साझा कर बताया कि वह रूह बाबा बनकर दिवाली, 2024 में दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल यादव दिखे थे। कार्तिक फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और 'आशिकी 3' का हिस्सा भी हैं।