Page Loader
शाहरुख खान की इस हरकत से तंग आ गई थीं गौरी खान, तोड़ दिया था रिश्ता
...जब गाैरी खान ने किया शाहरुख खान से ब्रेकअप

शाहरुख खान की इस हरकत से तंग आ गई थीं गौरी खान, तोड़ दिया था रिश्ता

Oct 25, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है। असले में भी वह काफी रोमांटिक हैं। अपनी पत्नी गौरी खान से शाहरुख बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। इसका सबूत उन्होंने तभी दे दिया था, जब गौरी को पाने के लिए उन्होंने अपनी जान तक दांव पर लगा दी थी। आज यानी 25 अक्टूबर को शाहरुख-गौरी अपनी शादी की 33वीं सालगिरह मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी प्रेम कहानी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा बताते हैं।

फैसला

...जब शाहरुख को छोड़कर चली गई थीं गौरी

शाहरुख ने गौरी को अपना बनाने के लिए खूब पापड़ बेले। उन पर बंदूक तक तन गई थी, लेकिन शाहरुख, गौरी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार थे कि उनके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार गौरी, शाहरुख से इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। अगर उस वक्त शाहरुख उन्हें मनाने न जाते तो आज उनकी ये मोहब्बत सफल न होती।

हक

प्यार में अपना हक जमाने लगे थे शाहरुख

शाहरुख पहली ही नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे। हालांकि, इसी प्यार के चलते शाहरुख ज्यादा सुरक्षात्मक भी होने लगे थे। बात यहां तक पहुंच गई थी कि उन्हें गौरी का बाल खुले रखना और दूसरों से बात करना तक पसंद नहीं आता था और उन्होंने उन्हें रोकना-टोकना शुरू कर दिया था। पहले तो गौरी ने शाहरुख के इस बर्ताव को झेला, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया तो वह उनसे नाराज हो गईं।

नाराजगी

दिल्ली छोड़ मुंबई चली आई थीं गौरी 

दरअसल, गौरी एक आजाद विचारों वाली महिला थीं। उन्हें अपने लिए समय निकालना अच्छा लगता था, लेकिन शाहरुख उन्हें एक भी पल अकेला नहीं छोड़ते थे। शाहरुख की हरकतों से गौरी इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया। वह दिल्ली छोड़ मुंंबई चली आईं। उस समय शाहरुख के पास बेहद कम पैसे थे और वह उन्हें लेकर मुंबई चल दिए। उन्हें पता नहीं था कि गौरी कहां रहती हैं और क्या करती हैं।

दीवानापन

भूखे-प्यासे अपने प्यार को तलाशते रहे शाहरुख

शाहरुख थोड़े से पैसों में ही मुंबई घूमते रहे और दिन-रात गौरी को खोजते रहे थे। फिर एक दिन उनके पास पैसे खत्म हो गए थे। एक रोज शाहरुख, गौरी को बीच पर ढूंढने चले गए, आखिर में उन्हें गौरी दिख ही गईं। दोनों एक-दूसरे को देखकर रोने लगे और वादा किया कि अब कभी अलग नहीं होंगे। इसके बाद उनके बीच प्यार और परवान चढ़ा और फिर 25 अक्टूबर, 1991 में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।