जब आयुष्मान ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए दिया ऑडिशन
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने यामी गौतम के साथ 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में अपनी सफल शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज आयुष्मान की गिनती बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में होती है। इस साल भी उनके खाते में कई फिल्में जुड़ी हुई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले आयुष्मान ने लोकप्रिय सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए अपना ऑडिशन दिया था?
आयुष्मान ने रिजेक्ट कर दिया था सीरियल का ऑफर
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए ऑडिशन दिया था। इस शो का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया था। ये अलग बात है कि आयुष्मान इस शो का हिस्सा नहीं बने। जब आयुष्मान ने इस सीरियल के लिए अपना ऑफर रिजेक्ट कर दिया, तो मेकर्स ने इसके लिए अभिनेता पुलकित सम्राट को कास्ट किया।
इस सवाल के जवाब में आयुष्मान ने साझा किया किस्सा
जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया है, तो उन्होंने इस वाकया का जिक्र किया। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, "हां। एक बालाजी का शो था। उसका नाम याद नहीं। शायद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' या 'कसौटी जिंदगी की' में से कोई शो था। उस रोल को फिर पुलकित ने किया था। मेरा सेलेक्शन हो चुका था। फिर मैंने कास्टिंग डायरेक्टर को कहा कि भाई मैं तो जा रहा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
चूंकि, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में ही अभिनेता पुलकित नजर आए थे। इससे जाहिर होता है कि आयुष्मान ने इसी सीरियल के प्रस्ताव को ठुकराया था। इस सीरियल की शुरुआत 3 जुलाई, 2000 को हुई थी। इसका प्रसारण स्टार प्लस पर होता था।
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं आयुष्मान
आयुष्मान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों की सौगात दी है। उन्होंने दर्शकों के बीच सोशल कॉमेडी फिल्मों का शानदार जायका पेश किया। चाहे 'शुभ मंगल सावधान' हो या फिर 'बधाई हो'; इन फिल्मों ने उन्हें लीक से हटकर पहचान दिलाई। 2017 में आई उनकी फिल्म 'बरेली की बर्फी' भी हिट साबित हुई थी। आयुष्मान की 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
आयुष्मान के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में
आयुष्मान जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। फिल्म में शेफाली शाह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' भी आयुष्मान के खाते से जुड़ी है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अनिरुद्ध अय्यर के कंधे पर दी गई है। आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए फिर राज शांडिल्य और एकता कपूर के साथ हाथ मिलाया है।