फ्लॉप फिल्मों से तंग आकर बॉलीवुड छोड़ने का मन बना चुके थे अभिषेक
अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म 'द बिग बुल' को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है। अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्हें फिल्म 'धूम' के ऑफिसर और 'गुरु' के बिजनेसमैन वाले किरदार में सबसे ज्यादा प्यार मिला। अभिषेक ने अपने करियर में एक ऐसा पड़ाव भी देखा, जब उनका एक्टिंग से भरोसा उठ चुका था। उन्होंने बॉलीवुड से दूर होने का मन बना लिया था। आइए जानते हैं अभिषेक ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
मेरे बारे में बहुत बुरा लिखा जाता था- अभिषेक
अभिषेक ने कहा, "एक पब्लिक प्लैटफॉर्म पर फेल होना बहुत कठिन होता है। तब कोई सोशल मीडिया नहीं था मगर मीडिया में मेरे बारे में बहुत बुरा लिखा जाता था। कहा जाता था कि मुझे तो एक्टिंग ही नहीं आती।" उन्होंने कहा, "एक समय मुझे लगने लगा कि इंडस्ट्री में आकर मैंने गलती कर दी। मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि मैं फिल्मों के लिए नहीं बना हूं। मैं जो काम करता था, वो बिगड़ जाता था।"
अमिताभ ने यूं भरा था बेटे में आत्मविश्वास
जब अभिषेक अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे तो अमिताभ बच्चन ने उनका हौसला बांधा था। अमिताभ ने कहा था, "मैंने तुम्हें एक हारा हुआ इंसान होने की शिक्षा नहीं दी है। तुम्हें हर रोज उठकर एक नई लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए।" अमिताभ ने अभिषेक से कहा था, "एक एक्टर के तौर पर तुम्हारे अंदर हर फिल्म के साथ निखार आ रहा है, इसलिए जो भी तुम्हें काम मिल रहा है, उस पर ध्यान दो।"
पिता की सलाह के बाद आए सकारात्मक बदलाव- अभिषेक
अभिषेक ने बताया कि पिता की सलाह के बाद उन्होंने फिल्मों में लगातार कोशिश करने की ठान ली। उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो गए। उन्होंने चुनौतियों से लड़ने के लिए खुद को तैयार करना सीख लिया। शायद यही वजह है कि अब अभिषेक आलोचनाओं से बेफिक्र रहते हैं और जरूरत पड़ने पर वह अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं। बता दें कि एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर अभिषेक को अक्सर ट्रोल किया जाता है।
अमिताभ ने 'द बिग बुल' देख की थी अभिषेक की तारीफ
अमिताभ ने हाल ही में फिल्म 'द बिग बुल' में बेटे की सराहना की थी। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'आह... जब भी बच्चे कुछ उल्लेखनीय करते हैं तो गर्व से छाती और फूल जाती है।' उन्होंने लिखा था, 'एक पिता के लिए हमेशा अपने बच्चों को फलते-फूलते और अच्छा करते देखना गर्व का पल होता है। मैं दूसरे पिताओं से जरा भी अलग नहीं हूं। इस तरह की चीजों का जिक्र हमेशा आंखों में आंसू ले आता है।'
'बॉब बिस्वास' और 'दसवीं' में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक को जल्द ही फिल्म 'बॉब बिस्वास' में देखा जाएगा। दीया अन्नपूर्णा घोष फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रही हैं। यह थ्रिलर फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इसके अलावा अभिषेक फिल्म 'दसवीं' में काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हो चुकी थी। इसमें अभिषेक के साथ यामी गौतम और निमरत कौर भी हैं। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा तुषार जलोटा पर है और दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं।