LOADING...
अक्षय कुमार और निर्माताओं की खींचतान में फंसी 'हेरा फेरी 3', परेश रावल ने खोली पोल
'हेरा फेरी 3' पर कहां फंसा पेंच?

अक्षय कुमार और निर्माताओं की खींचतान में फंसी 'हेरा फेरी 3', परेश रावल ने खोली पोल

Jan 29, 2026
12:28 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरा फेरी 3' पिछले काफी समय से अपनी स्टारकास्ट से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जो फिल्म के बंद होने को लेकर लगाई जा रही थीं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में परेश ने फिल्म के भविष्य और अक्षय कुमार के साथ अपने कथित विवाद पर कई बातें कहीं।

बयान

"सब कछुआ छाप अगरबत्ती है"

अक्षय ने फिल्म को अचानक छोड़ने के लिए परेश पर 25 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया था। इन खबरों पर परेश बोले, "बीच में ये जो बात उठी थी कि अक्षय ने मुझ पर 25 करोड़ का केस कर दिया है, वो सब ठीक है यार... वो सब 'कछुआ छाप अगरबत्ती' जैसा है (यानी बेमतलब की बात)। सच तो ये है कि फिल्म 100 प्रतिशत बन रही है और हमारे बीच कोई कानूनी जंग नहीं है।"

कारणे

परेश बोले- मेरी वजह से नहीं अटकी फिल्म

परेश ने उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उनके नखरों या फिल्म छोड़ने की वजह से प्रोजेक्ट रुका हुआ है। उन्होंने साफ किया कि फिल्म की देरी के पीछे कोई और ही कहानी चल रही है। परेश बोले कि फिल्म की देरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि असली पेंच अक्षय और फिल्म के निर्माताओं के बीच चल रहे कुछ 'अनसुलझे मुद्दों' में फंसा हुआ है।

Advertisement

मुद्दा

परेश को मामला सुलझने का इंतजार

परेश ने साफ किया कि फिल्म की देरी का कारण उनके और अक्षय के बीच कोई लड़ाई नहीं, बल्कि अक्षय और फिल्म के निर्माताओं के बीच का एक तकनीकी मुद्दा है। उन्होंने संकेत दिया कि जैसे ही फिल्म के कागजी काम और तकनीकी मसले सुलझेंगे, 'हेरा फेरी 3' का काम आगे बढ़ेगा। परेश के इस बयान से साफ है कि वो फिल्म के लिए तैयार खड़े हैं, बस उन्हें अक्षय और निर्माताओं के बीच मतभेद सुलटने का इंतजार है।

Advertisement

दावा

बाबू भैया के बिना फिल्म बनी तो महा-फ्लॉप होगी फिल्म

पिछले दिनाें परेश ने साफ कर दिया था कि 'बाबू भैया' का किरदार फिल्म की जान है। उन्होंने कहा था कि अगर निर्माता उनके बिना फिल्म बनाने की सोच रहे हैं तो ये महा-फ्लॉप साबित होगी। परेश के अनुसार, बाबू भैया सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि हेरा फेरी की पहचान है, जिसके बिना कॉमेडी का वो जादू नहीं चल पाएगा। 'हेरा फेरी 3' में फिर बाबूराव (परेश), राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) की तिकड़ी देखने को मिलेगी।

Advertisement