सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को कितनी सैलरी देते हैं? जानें
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा की जोड़ी एक अच्छे कर्मचारी और नियोक्ता की है। शेरा, सलमान के साथ लगभग पिछले 25 साल से काम कर रहे हैं। हाल ही में खबरें थीं कि सलमान, शेरा के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च भी करने जा रहे हैं। वहीं, अब शेरा की सैलरी को लेकर खबरें सामने आईं हैं। जी हां, सलमान, शेरा को लाखों में सैलरी देते हैं।
शेरा को सलमान साल में देते हैं 2 करोड़ रुपये
शेरा की सैलरी को जानकर आप चौंकने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा को सलमान एक महीने 15 लाख रुपये की सैलरी देते हैं। इस हिसाब से शेरा को सलमान एक साल में लगभग 2 करोड़ रुपये देते हैं। वाकई यह बहुत बड़ी रकम है।
'जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा'
वहीं, शेरा भी सलमान के लिए अपनी जान छिड़कते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शेरा ने कहा था, "जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा। मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि वे मुझे भाई के पीछे या बगल में खड़ा नहीं देखेंगे। मैं उनके आगे खड़ा रहूंगा, हर खतरे को देखता रहूंगा।" बता दें कि साल 1995 में सलमान ने खुद शेरा को अपना बॉडीगार्ड नियुक्त किया था। तब से आज तक शेरा, सलमान के साथ हैं।
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली
बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। शेरा, 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और 1988 में जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए। सलमान के कहने पर शेरा ने अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट खोली है।
ईद पर रिलीज़ होगी सलमान की 'राधे'!
सलमान को लेकर खबरें ये भी हैं कि अगले साल ईद पर उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज़ होगी। सोहेल खान ने 'इंडियाज मोस्ट वांटेड: राधे' नाम का टाइटल रजिस्टर करवाया है। कहा जा रहा है कि फिल्म को प्रभू देवा ही डायरेक्ट करेंगे और यह एक पुलिसवाले की कहानी पर आधारित होगी। खबरें हैं कि फिल्म 4 नवंबर से फ्लोर पर जाने वाली है। संभावनाएं हैं कि सलमान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ नज़र आएंगी।