Page Loader
क्या होता है ऑस्कर लंच कार्यक्रम जिसमें शामिल हुए अली फजल और गुनीत मोंगा?

क्या होता है ऑस्कर लंच कार्यक्रम जिसमें शामिल हुए अली फजल और गुनीत मोंगा?

Feb 15, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में अभी करीब एक महीना है, लेकिन बुधवार को अचानक हर तरफ ऑस्कर 2023 के लिए नामांकित हस्तियों की तस्वीरें छा गईं। दरअसल, ये ऑस्कर लंच कार्यक्रम की तस्वीरें हैं। इस कार्यक्रम से टॉम क्रूज, स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं। भारतीय अभिनेता अली फजल और निर्माता गुनीत मोंगा ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आइए जानते हैं क्या होता है ऑस्कर लंच कार्यक्रम और इसमें कौन-कौन सी भारतीय हस्ती शामिल हुईं।

कार्यक्रम

काउंटडाउन की अनौपचारिक शुरुआत होती है 

ऑस्कर लंच कार्यक्रम आमतौर पर ऑस्कर पुरस्कार समारोह के कुछ हफ्तों पहले आयोजित किया जाता है। यह एक तरह से मुख्य कार्यक्रम के काउंटडाउन की शुरूआत है, लेकिन अनऔपचारिक तौर पर। इसमें ऑस्कर के लिए नामांकित सभी लोग खाने पर मिलते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं। यह अनऔपचारिक मुलाकात होती है जहां कलाकारों को रेड कार्पेट इवेंट की तरह तैयार होकर नहीं आना पड़ता है। यहां वे खुलकर मस्ती-मजाक करते हैं, तस्वीरें खिंचाते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं।

सम्मान

यहां सब होते हैं 'विजेता'

ऑस्कर लंच कार्यक्रम में सभी हस्तियां बराबर होती हैं। चूंकि, अब तक विजेताओं की घोषणा नहीं हुई होती है, तो यहां सभी लोग विजेता ही माने जाते हैं। चाहे पर्दे के पीछे के टेक्नीशियन हों या फिर कोई टॉप स्टार, यहां सब एक-दूसरे से सम्मानपूर्वक मिलते हैं और अनौपचारिक बाते करते हैं। सिर्फ फिल्म स्टार ही नहीं, इसमें संगीतकार, गायक, मनवाधिकार कार्यकर्ता, डॉक्युमेंटरी निर्माता और पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग भी शामिल होते हैं।

भारतीय 

भारत के लिए खास है ऑस्कर 2023

इस बार का ऑस्कर भारतीय सिने जगत के लिए भी खास हैं। कई भारतीय कलाकार इस बार ऑस्कर की रेस में शामिल हैं। 'RRR' फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकित किया गया है। शौनक सेन की डॉक्युमेंटरी 'ऑल दैट ब्रीद्स' ऑस्कर और BAFTA की रेस में शामिल है। गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म 'द एलेफैंट विसपरर्स' भी ऑस्कर के लिए नामांकित हुई है। ये सभी कलाकार इस लंच कार्यक्रम में शामिल हुए।

अली फजल

अली फजल क्यों हुए ऑस्कर के कार्यक्रम में शामिल?

अली फजल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अली 2018 से अकैडमी के सदस्य हैं। इस नाते वह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली ने कहा, "शौनक और गुनीत से साथ भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना शानदार रहा। हमारी फिल्मों का वहां जश्न मनते देखना अद्भुत था। 'ऑल दैट ब्रीद्स' बीते कुछ समय में मेरे द्वारा देखी गई आइकॉनिक फिल्मों में से एक है।"

लंच 2023 

ऐसा रहा इस बार का कार्यक्रम

ऑस्कर 2023 समारोह 12 मार्च को होना है। इसके लंच कार्यक्रम के लिए मंगलवार को फिल्मी हस्तियां लॉस एंजेलिस में एक साथ इकट्ठा हुई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार 182 लोग ऑस्कर के लिए नामांकित हैं। मंगलवार के इस कार्यक्रम में टॉम क्रूज, स्टीवन स्पीलबर्ग, ऑस्टिन बटलर, मिशेल योह, के हुई क्वॉन जैसे सितारे शामिल थे। इस कार्यक्रम में कई सितारों के लिए ही अपने पसंदीदा सितारों से मिला एक फैन मॉमेंट बन गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

गुनीत मोंगा ने शेयर कीं खास झलकियां