आजकल क्या कर रहे हैं 'इंडियन आइडल' के ये मशहूर प्रतिभागी?
वर्तमान में टीवी पर कई रियलिटी शो आते हैं और 'इंडियन आइडल' लोगों के पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है। इस शो ने देश को कई संगीत प्रतिभाओं से परिचित कराया है और अभी इसका 12वां सीजन चल रहा है। इस शो ने कई प्रतिभागियों को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया तो कई गुमनामी में जीवन जी रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको 'इंडियन आइडल' के पांच मशहूर प्रतिभागियों और उनके वर्तमान काम के बारे में बताएंगे।
अभिजीत सावंत
'इंडियन आइडल 1' के विजेता अभिजीत सावंत रातों-रातों पूरे देश के चहेते गायक बन गए थे। उसके तुरंत बाद ही अभिजीत द्वारा गाया गाना 'मोहब्बतें लुटाऊंगा' भी सुपरहिट हुआ था। सिंगिंग में सफलता पाने के बाद अभिजीत ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और 'लॉटरी' एवं 'तीस मार खान' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली। अभिजीत ने 2017 में आखिरी बार 'रंगरेज' गाना गाया था।
राहुल वैद्य
'इंडियन आइडल 1' के सेकेंड रनरअप रहे राहुल वैद्य को उस समय काफी लोकप्रियता मिली थी। उसके बाद राहुल ने 'तेरा इंतजार' नाम से एलबम रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। एलबम की सफलता के बाद राहुल को कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'शादी नंबर 1' और 'रेस 2' में भी गाने का मौका मिला। हालांकि, उसके बाद भी राहुल को ज्यादा पहचान नहीं मिली। हाल ही में राहुल को 'बिग बॉस 14' में देखा गया था।
मोनाली ठाकुर
'इंडियन आइडल 2' की प्रतिभागी रहीं मोनाली ठाकुर को शो में नौंवा स्थान मिला था, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। उसके बाद मोनाली को बॉलीवुड फिल्म 'रेस' में गाने का मौका मिला और उनका गाना 'जरा जरा टच मी' सुपरहिट हुआ था। साल 2014 में मोनाली ने 'लुटेरा' फिल्म के गाने 'संवार लूं' के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड और 2016 में 'दम लगा के हईसा' फिल्म के 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था।
मेयांग चांग
'इंडियन आइडल 3' में भाग लेकर पांचवा स्थान पाने वाले मेयांग चांग को सिंगिंग क्षेत्र में ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और 'इंडियन आइडल 4' के एंकर बने। उसके बाद चांग ने बॉलीवुड फिल्म 'बदमाश कंपनी' में शाहिद कपूर के साथ काम भी किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल तो नहीं हो पाई, लेकिन चांग को लोगों ने पसंद किया। वर्तमान में चांग एंकरिंग के साथ ही फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करते हैं।
भूमि त्रिवेदी
'इंडियन आइडल 3' में भाग लेने वाली भूमि त्रिवेदी को पीलिया बीमारी की वजह से बीच में ही निकलना पड़ा था। उसके बाद भूमि ने 'इंडियन आइडल 4' में भी भाग लिया, लेकिन बीच में ही निकल गईं। अंत में उन्होंने 'इंडियन आइडल 5' में भाग लिया और रनरअप रहीं। शो के बाद भूमि को 2013 में बॉलीवुड फिल्म 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' में गाने का मौका मिला। तब से भूमि लगातार फिल्मों में गाना गा रही हैं।