
अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे सुनील शेट्टी, जानिए कैसा होगा किरदार
क्या है खबर?
सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग 'वेलकम 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
जब से 'वेलकम टू द जंगल' का ऐलान हुआ है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि संजय दत्त ने व्यस्त शेड्यूल की वजह से फिल्म से किनारा कर लिया है।
अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सुनील शेट्टी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा बन गए हैं।
रिपोर्ट
सुनील शेट्टी बनेंगे डॉन
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'वेलकम टू द जंगल' में सुनील एक 'डॉन' के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन यह डॉन खतरनाक नहीं बल्कि प्यारा होगा।
फिल्म में सुनील डॉन के किरदार के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।
इस फिल्म को लेकर सुनील काफी उत्सुक और खुश है, क्योंकि वह एक बार फिर अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ काम करने वाले हैं।
यह तिकड़ी इससे पहले फिल्म 'हेरा फेरी' में नजर आई थी।
वेलकम टू द जंगल
'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे ये सितारे
'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अलावा अरशद वारसी भी हैं, वहीं हीरोइनों की बात करें तो इसमें दिशा पटानी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाती दिखेंगी।
'वेलकम' 2007 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा भाग 'वेलकम बैक' 2015 में आया था। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन भी अनीस बज़्मी ने किया था।
'वेलकम टू द जंगल' का निर्देशन भी अनीस करने वाले हैं।