
'वेलकम' को 16 साल पूरे, तीसरी किस्त की शूटिंग में व्यस्त अक्षय कुमार ने जताई खुशी
क्या है खबर?
2007 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'वेलकम' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म की सफलता के बाद 'वेलकम 2' बनाई गई थी, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आए।
21 दिसंबर को 'वेलकम' ने रिलीज के 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अक्षय ने वीडियो साझा कर खुशी जाहिर की है।
अक्षय
अक्षय कुमार ने जाहिर की खुशी
इन दिनों अक्षय फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अभिनेता ने 'वेलकम टू द जंगल' के सेट से एक वीडियो साझा कर खुशी जाहिर की।
अक्षय ने संजय दत्त का स्वागत किया और लिखा, 'कितना प्यारा संयोग है। आज हम 'वेलकम' के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। मैं फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहा हूं। इसमें संजू बाबा का स्वागत करना अद्भुत है। आप क्या सोचते हैं?'