हिमेश रेशमिया ने लॉकडाउन में ही तैयार किए 300 गाने, जल्द नए प्रोजेक्ट का करेंगे ऐलान
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से हर किसी की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी पर बहुत असर पड़ा है। लोग अब हर काम अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही करते हैं। वहीं दूसरी ओर मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की बात करें तो उन्होंने लॉकडाउन में भी शानदार काम किया है। हाल ही में हिमेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस मुश्किल वक्त में 300 गाने तैयार किए हैं।
700 गानों का किया कंपोजिशन
हिमेश ने इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन में खुद को व्यस्त रखने के लिए उन्होंने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए 700 गानों को कंपोज किया। इनमें से 300 नए गाने वह लॉकडाउन में ही तैयार कर चुके हैं। हिमेश ने कहा, "इस प्रोजेक्ट ने मुझे नए कंपोजिशन की प्रेरणा दी। मैं जल्द ही इसकी घोषणा करुंगा। मुझे लगता है यह संगीत की दुनिया के आर्टिस्ट्स के लिए पूरे गेम को बदल देगा। आपको कई बेहतरीन मेलोडी भी सुनने को मिलेंगे।"
रीमिक्स नहीं, ऑरिजिनल गानों का वक्त- हिमेश
बॉलीवुड के रीमिक्स गानों को लेकर हिमेश ने कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत सारे रीमिक्स गाने सुन चुके हैं अब ओरिजिनल म्यूजिक की ओर बढ़ने का वक्त है। जल्द ही आप मुझसे कुछ मेलोडी गाने सुनेंगे। उम्मीद है कि इंडस्ट्री के बाकी आर्टिस्ट भी ऐसा ही करेंगे।" हिमेश ने आगे कहा, "पूरी दुनिया की तुलना में भारत में संगीत को लेकर कई तरह के नियम है। उम्मीद है कि जल्द ही भारत में म्यूजिक स्वतंत्र होगा।"
हिमेश रेशमिया ने मिलाया राकेश रोशन ने हाथ
गौरतलब है कि हाल ही में हिमेश ने म्यूजिक कंपोजर राकेश रोशन के MX प्लेयर टाइम्स ऑफ म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया है। इन दिनों वह अपने इसी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
कई बेहतरीन गाने दे चुके हैं हिमेश
बता दें कि हिमेश ने 1998 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह लगातार इंडस्ट्री में एक से एक बेहतरीन गाने दे रहे हैं। हिमेश ने अपने गानों से दर्शकों को आवाज का दीवाना बनाया है। अक्सर फैंस उनके गाने के अलग अंदाज को कॉपी करते हुए भी नजर आते हैं।