आर माधवन की 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
पिछले कुछ वक्त से आर माधवन अपनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए माधवान OTT की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। यह यशराज फिल्म्स की भी पहली वेब सीरीज है। अब 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसकी कहानी मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर, 1984 में हुए दर्दनाक हादसे भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इसमें कुल 4 एपिसोड होंगे।
18 नवंबर को दर्शकों के बीच आएगी वेब सीरीज
'द रेलवे मेन' का प्रीमियर 18 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने एक्स हैंडल पर 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'एक विशाल मानवीय त्रासदी की रात कुछ लोगों की ताकत, लचीलेपन और बलिदान की कहानी का गवाह बनें।' 'द रेलवे मेन' के जरिए निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।