
'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो आया सामने, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
डिज्नी+ हॉटस्टार पर 17 फरवरी को आई आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। पिछले कुछ वक्त से इसका दूसरा सीजन चर्चा में है।
अब निर्माताओं ने शुक्रवार को 'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो साझा कर दिया है।
इसमें शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे सितारे भी हैं।
'द नाइट मैनेजर 2' का प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
द नाइट मैनेजर 2
ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है 'द नाइट मैनेजर 2'
डिज्नी+ हॉटस्टार ने वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार और विश्वासघात की अंधेरी भूलभुलैया, क्या शान और कावेरी शेल से पार पाने में सक्षम होंगे?'
सीरीज में अनिल हथियारों के डीलर और आदित्य एक होटल के मैनेजर की भूमिका में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि 'द नाइट मैनेजर 2' इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A dark maze of love & treachery, will Shaan & Kaveri be able to navigate through Shelly?#HotstarSpecials #TheNightManager Part 2 streaming 30th June. pic.twitter.com/LdDCXHozPv
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 23, 2023