दिल्ली की पुलिसकर्मी सीमा ढाका पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए कौन हैं ये 'सुपर-कॉप'
क्या है खबर?
दिल्ली की महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका की बहादुरी पर अब एक वेब सीरीज बन रही है।
'सुपर-कॉप' सीमा के साहस पर पूरा देश फिदा है। उनकी कहानी ने हर किसी को सलाम करने पर मजबूर कर दिया।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी सीमा के प्रशंसकों में से एक हैं।
उन्होंने हाल ही में सीमा के जीवन पर बन रही वेब सीरीज को लेकर बधाई दी।
आइए जानते हैं कौन हैं सीमा और क्या है उनकी कहानी।
पुष्टि
सीरीज बनाने के लिए कंपनी ने हाल ही में खरीदे राइट्स
एब्सलूट बिंज एंटरटेनमेंट कंपनी ने हाल ही में सीमा ढाका की कहानी पर वेब सीरीज बनाने के लिए राइट्स खरीदे हैं।
ट्रिब्यून के मुताबिक राइट्स खरीदने वाली कंपनी के योगेंद्र चतुर्वेदी कहते हैं, "जब हमें सीमा ढाका की कहानी पता चली, हमने तभी उन्हें संपर्क कर लिया। सीमा जी भी हमसे जुड़कर बेहद खुश हैं।"
योगेंद्र ने आगे कहा, "यह एक ऐसी कहानी है, जो निश्चित तौर पर सब तक पहुंचाई जानी चाहिए।"
खुशी
अपनी वेब सीरीज को लेकर उत्साहित हैं सीमा
सीमा अपनी वेब सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "जब कंपनी ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वह मेरी कहानी पर वेब सीरीज बनाना चाहते हैं तो मैं चौंक गई।"
उन्होंने कहा, "खुद से ज्यादा मैं दर्शकों को यह दिखाना चाहती हूं कि उन 76 बच्चों और उनके परिवार ने कितना संघर्ष किया है।"
सीमा ने कहा, "मुझे खुशी होगी यदि विद्या बालन या तापसी पन्नू इसमें मेरी भूमिका निभाएंगी।"
उपलब्धि
सीमा ने अलग-अलग राज्यों से 76 लापता बच्चों का लगाया था पता
सीमा दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाने में तैनात हैं। उन्होंने अपनी जान पर खेल महज ढाई महीने में अलग-अलग राज्यों से 76 लापता बच्चों का पता लगाया था। इनमें से 56 बच्चों की उम्र 14 वर्ष से भी कम थी।
सीमा की कार्यनिष्ठा देख उच्चाधिकारियों ने उन्हें आउट-ऑफ-टर्न (बारी से पहले) प्रमोशन देने का फैसला किया।
सीमा दिल्ली पुलिस की पहली सिपाही हैं, जिन्हें आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिया गया है। अब वह कॉन्स्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बन गई हैं।
पोस्ट
बिग बी ने ट्विटर पर वेब सीरीज को लेकर जाहिर की खुशी
अमिताभ बच्चन ने सीमा की कहानी पर्दे पर उतारने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
उन्होंने ट्विटर पर वेब सीरीज की खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। इसके साथ अमिताभ ने लिखा, 'फिल्म बनाने के लिए एक प्रेरक कहानी.... मेरी शुभकामनाएं साथ हैं।'
बिग बी के इस ट्वीट से जाहिर है कि सीमा के सम्मान के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। वह चाहते हैं कि उनकी कहानी पर फिल्म बननी चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए बिग बी का पोस्ट
T 3837 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2021
An inspiring story to be made in film .. my good wishes .. 🙏https://t.co/OsEIRz8UcT