भाई दूज पर अपने भाई-बहन के साथ देखें ये फिल्में, प्यार के साथ दिखेगी खट्टी-मिट्ठी नोंकझोक
क्या है खबर?
भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक भाई दूज के त्योहार को इस साल 14 और 15 नवंबर को मनाया जाएगा।
भाई दूज एक ऐसा पर्व है जब बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ शानदार फिल्मों की सूची लेकर आए हैं, जिसमें भाई-बहन के प्यार के साथ उनकी बीच की खट्टी-मिट्ठी नोंकझोक देखने को मिलेगी।
आइए एक नजर ऐसी फिल्मों की सूची पर डालते हैं।
#1
'धनक'
भाई-बहन के साथ सबसे अच्छी यादें स्कूल के दिनों की होती हैं, जब वे एक-दूसरे का हाथ थामे स्कूल जाते हैं।
2016 में आई फिल्म 'धनक' भी एक ऐसे ही भाई-बहन की कहानी है, जो भावुक कर देती है।
इसमें भाई नेत्रहीन है और उसकी बहन रोजाना हाथ पकड़कर उसे स्कूल लेकर जाती है। वह उसे यकीन दिलाने की कोशिश करती है कि जल्द उसकी आंखें ठीक हो जाएंगी।
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
#2
'दिल धड़कने दो'
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' 2015 में आई थी, जिसमें रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने भाई-बहन का किरदार निभाया था।
फिल्म में दोनों के बीच के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया था कि कैसे वे एक-दूसरे का हर परिस्थिति में साथ देते हैं।
फिल्म में शेफाली शाह, अनिल कपूर, फरहान अख्तर और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में दिखे थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#3
'माई ब्रदर निखिल'
2015 में निर्देशक ओनिर फिल्म 'माई ब्रदर निखिल' लेकर आए थे, जिसमें जूही चावला और संजय सूरी मुख्य भूमिका में थे।
इसकी कहानी निखिल की थी, जिसकी जिंदगी HIV होने के बाद एकदम बदल जाती है। ऐसे में सब उसका साथ छोड़ देते हैं, लेकिन उसकी बहन अनामिका उसके साथ डटकर खड़ी रहती है।
फिल्म में दिखा भाई-बहन के बीच का कभी साथ न छोड़ने वाला प्यार आपका दिल जीत लेगा।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4
'बम बम बोले'
प्रियदर्शन की फिल्म 'बम बम बोले' 2010 में आई थी, जिसमें दर्शील सफारी और जियाह वस्तानी नजर आए थे।
भाई-बहन का प्यार रिश्ता इस फिल्म का केंद्र बिंदु है, जहां दोनों पिता के नए जूते खरीदने तक एक ही जोड़ी जूतों का इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल, पीनू सब्जी की दुकान पर बहन रिमझिम के जूते भूल जाता है और माता-पिता के डर से बहन से अपने जूते पहनने के लिए कहता है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#5
'सरबजीत'
2016 में आई फिल्म 'सरबजीत' पंजाब के रहने वाले भाई-बहन की सच्ची कहानी थी, जिसमें भाई गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला जाता है। इसके बाद उसकी बहन उसे वापस अपने देश लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देती है।
फिल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत की भूमिका में नजर आए थे तो ऐश्वर्या राय ने उनकी बहन का किरदार निभाया था।
उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।