बाल दिवस पर अपने बच्चों के साथ देखें ये बेहतरीन फिल्में, मनोरंजन के साथ मिलेगी सीख
क्या है खबर?
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।
इस दिन मां-बाप अपने बच्चों को खास महसूस कराने की अलग-अलग तरीके अपनाते हैं तो क्यों न इस बार आप उनके साथ कुछ समय बिताए और फिल्में देखें।
आपके इस दिन को खास बनाने के लिए हमने कुछ शानदार फिल्मों को चुना है, जो मनोरंजन के साथ बच्चों को सीख देंगी।
आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
'निल बटे सन्नाटा'
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' 2015 में आई थी, जिसमें एक गरीब मां-बेटी की कहानी दिखाई गई है।
एक ओर मां दूसरे के घर काम करके बेटी को पढ़ाना चाहती हैं तो बेटी इससे दूर भागती है। ऐसे में अपने बेटी के सपनों को पंख देने के लिए मां एक अनोखा तरीका निकालती है।
ZEE5 और MX प्लेयर पर उपलब्ध इस फिल्म में स्वरा भास्कर और रिया शुक्ला मुख्य भूमिका में थीं।
#2
'कोई मिल गया'
राकेश रोशन की 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
फिल्म की कहानी मानसिक रूप से कमजोर बच्चे रोहित पर आधारित है, जिसकी दोस्ती एलियन जादू से हो जाती है। जादू उसे शक्तियां देता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी एकदम बदल जाती है।
फिल्म में ऋतिक रोशन की जोड़ी प्रीति जिंटा के साथ बनी थी तो रेखा उनकी मां की भूमिका में नजर आई थीं।
यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#3
'भूतनाथ'
अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'भूतनाथ' 2008 में आई थी, जिसमें उन्होंने भूत का किरदार निभाया था।
फिल्म में दिखाया गया है कि बंकू अपने माता-पिता के साथ नए घर में आता है और वहां भूत को ही अपना दोस्त बना लेता है। दोनों के बीच एक बेहद प्यारा रिश्ता देखने को मिलता है।
फिल्म का 2014 में दूसरा भाग 'भूतनाथ रिटर्न्स' भी आया था, जिसे भी दर्शकों ने पसंद किया था।
दोनों ही फिल्में डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं।
#4
'सीक्रेट सुपरस्टार'
2017 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' हर स्थित में अपने सपनों को पूरा करने की सीख देती है, जिसे बच्चों को जरूर देखना चाहिए।
फिल्म की कहानी एक युवा लड़की की है, जो गायिका बनना चाहती है। उसका पिता इसके खिलाफ है और मां के साथ मारपीट करता है। ऐसे में मां अपनी बच्ची के सपने के लिए अहम कदम उठाती है।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में जायरा वसीम, आमिर खान, महर विज और राज अर्जुन शामिल थे।
#5
'तारे जमीन पर'
आमिर की 2007 में आई यह फिल्म हर माता-पिता को अपने बच्चे के साथ देखनी चाहिए।
यह डिस्लेक्सिया से जूझ रहे एक बच्चे ईशान की कहानी है, जो पढ़ाई में काफी कमजोर है। हालांकि, उसे पेंटिंग का शौक है।
फिल्म में दर्शील सफारी, ईशान की भूमिका में नजर आए थे और हाल ही में फिल्म के दूसरे भाग 'सितारे जमीन पर' का भी ऐलान हुआ है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखी जा सकती है।