Page Loader
सच्ची घटनाओं पर आधारित इन हॉरर फिल्मों को देख कांप जाएगी रूह 
रोंगटे खड़े कर देगी 'द कॉन्ज्यूरिंग' (तस्वीर: एक्स/@TheConjuring)

सच्ची घटनाओं पर आधारित इन हॉरर फिल्मों को देख कांप जाएगी रूह 

लेखन मेघा
Mar 17, 2024
02:53 pm

क्या है खबर?

सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में देखना लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन अगर इसमें हॉरर का तड़का लग जाए तो क्या होगा? आज हम आपको कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हमारी सूची में शुमार फिल्मों का लुत्फ OTT पर उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में, जो आपके मन में सिरहन पैदा कर देंगी।

#1

'द कॉन्ज्यूरिंग'

अब हॉरर फिल्मों की बात हो और 'द कॉन्ज्यूरिंग' का नाम न आए, ऐसा तो नहीं हो सकता। इसकी गिनती सबसे डरावनी फिल्मों में होती है, जिसे दर्शकों ने भी पसंद किया है। इस फिल्म की कहानी पेरोन परिवार पर आधारित है, जो 1971 में एक घर में रहने आते है और जहां उनके साथ कई असाधारण घटनाएं घटती हैं। इस फिल्म के 3 भाग आ चुके हैं और सभी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

#2

'साइलेंट हाउस'

2011 में आई 'साइलेंट हाउस' क्रिस केंटिस और लारा लाउ द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें अमेरिका के उरुग्वे में घटित एक कहानी को दिखाया गया है। इसकी कहानी सारा की है, जो अपने घर में अकेले फंस जाती है और उसका बाहरी दुनिया से संपर्क टूट जाता है। यहां उसे रहस्यमयी शक्तियों के कारण काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इस फिल्म के कई दृश्य काफी डरावने हैं और इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

#3

'द एक्सोरसिस्ट' 

ये फिल्म विलियम पीटर ब्लैटी के 1971 के उपन्यास 'एक्सोरसिस्ट' पर आधारित है, जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई है, जिस पर आत्मा का साया होता है। ऐसे में उसका परिवार उसे आत्मा से छुटकारा दिलाने के लिए काफी मशक्कत करता है। इस फिल्म के अभी तक कई भाग आ चुके हैं, जिन्हें देख आपको डर का एहसास होगा। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#4

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी'

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' 2007 में रिलीज हुई थी। यह बेहद डरावनी फिल्म है, जिसमें एक नई जोड़े की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया है कि दोनों नए घर में रहने आते हैं, जहां उनके साथ अजीब घटनाएं होने लगती हैं। उन्हें घर में बुरी ताकतों की उपस्थिति महसूस होती है और वे कैमरे लगाने का फैसला लेते हैं। इसके बाद उनके साथ होने वाली सभी घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#5

'द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट'

1999 में आई फिल्म 'द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट' भी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें 3 फिल्म निर्माताओं की कहानी दिखाई गई है, जो ब्लेयर विच की घटनाओं के पीछे का रहस्य जानने के लिए मैरीलैंड के जंगल में जाने का फैसला करते हैं। यहां वे अपना नक्शा खो देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। बाद में पुलिस को उनके कुछ वीडियो और सामान मिलता है। ये फिल्म यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।