लोटपोट कर देंगी गोविंदा की ये कॉमेडी फिल्में, परिवार संग OTT पर लीजिए मजा
क्या है खबर?
गोविंदा बॉलीवुड में कॉमेडी का दूसरा नाम हैं। उन्होंने 1986 में फिल्म 'लव 86' से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन '90 के दशक में वह अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए छाए रहे।
पर्दे पर उन्होंंने कादर खान के साथ खूब मनोरंजन किया, तो पर्दे के पीछे उनकी और निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी हिट रही।
21 दिसंबर को गोविंदा अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
आज भी परिवार के साथ उनकी ये फिल्में देखने में उतना ही मजा आता है।
#1
'कुली नंबर वन'
फिल्म 'कुली नंबर वन' में राजू के किरदार में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। राजू अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अमीर होने का नाटक करता है, लेकिन असल में वह एक कुली होता है।
निर्देशक धवन की इस फिल्म में उनकी और कादर की साझेदारी खूब पसंद की गई।
फिल्म में उनकी जोड़ी करिश्मा कपूर के साथ बनी थी।
आप इस फिल्म का मजा डिज्नी+ हॉटस्टार पर ले सकते हैं।
#2
'हीरो नंबर वन'
निर्देशक धवन के साथ साझेदारी ने गोविंदा को कॉमेडी का 'नंबर वन' अभिनेता बना दिया था। दोनों की फिल्म 'हीरो नंबर वन' ने भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाया।
गोविंदा और करिश्मा की इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में राजेश (गोविंदा) का अपनी प्रेमिका को परिवार को प्रभावित करने का तरीका खूब हंसाता है।
इस फिल्म में भी गोविंदा और कादर की कॉमेडी देखने को मिली थी।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#3
'आंटी नंबर वन'
इस फिल्म का नाम पहले 'आंटी' रखा गया था। उन दिनों 'नंबर वन' गोविंदा के लिए भाग्यशाली था, इसलिए इस फिल्म के नाम में भी इसे जोड़ दिया गया।
कीर्ति कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1998 में आई थी। फिल्म में गोविंदा का किरदार गोपी अपने दोस्तों के लिए 'आंटी' बनने का फैसला करता है। इसके बाद उसके सामने ऐसी समस्याएं खड़ी होती हैं जो दर्शकों के लिए मजेदार हैं।
यह फिल्म भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#4
'दूल्हे राजा'
'दूल्हे राजा' को हर्मेश मल्होत्रा ने निर्देशित किया था। फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी नजर आई थी।
फिल्म में राजा (गोविंदा) केके सिंघानिया (कादर) के 5 सितारा होटल के सामने अपना ढाबा खोल लेता है। दोनों की अनबन फिल्म में दिलचस्प और मनोरंजक लगती है।
इस फिल्म में भी गोविंदा और रवीना की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म में जॉनी लीवर और असरानी ने भी कॉमेडी का तड़का लगाया था।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मोजूद है।
#5
'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी नजर आई थी। दोनों ही दोहरी भूमिका में थे, जिसकी वजह से कहानी में बहुत सारे मजेदार ट्विस्ट आते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन भी धवन ने किया था।
फिल्म में रवीना, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल थे।
यह फिल्म भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गोविंदा राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं। 2004 में वह कांग्रेस के टिकट से लोक सभा सांसद चुने गए थे। फिल्म 'पार्टनर' की रिलीज के समय संसद से गायब होने पर उनकी खूब आलोचना हुई। 2008 में उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी।