हिप-हॉप पसंद है तो 'गली बॉय' के बाद देखें रैपर के ऊपर बनी ये पाँच फिल्में
वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को हिप-हिप संगीत और रैपर के जीवन पर आधारित फिल्म 'गली बॉय' रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की समीक्षक भी काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं। इसका निर्देशन जोया अख़्तर ने किया है। रणवीर सिंह ने फिल्म में पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे एक रैपर की भूमिका निभाई है। अगर आप भी हिप-हॉप के दीवाने हैं तो रैपर के जीवन पर बनी इन पाँच बेहतरीन फिल्मों को ज़रूर देखें।
बीट स्ट्रीट (1984)
'बीट स्ट्रीट' साउथ ब्रांक्स के दो भाइयों और उनके दोस्तों के समूह के ऊपर आधारित है, जो शुरुआती हिप-हॉप संस्कृति के लिए समर्पित होते हैं। केनी किर्कलैंड (गाय डेविस) एक उभरते हुए DJ और मास्टर ऑफ़ सेरेमनी हैं। उनका छोटा भाई ली (रॉबर्ट टेलर) बीट स्ट्रीट ब्रेकर्स (न्यूयॉर्क सिटी ब्रेकर्स) के साथ डांस करता है। फिल्म इन्ही दो भाइयों के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखाती है। इसका निर्देशन स्टेन लेथन ने किया है।
8 माइल (2002)
कर्टिस हैनसन द्वारा निर्देशित फिल्म '8 माइल' में मशहूर रैपर एमिनेम, मेखी फिफ़र, ब्रिटनी मर्फ़ी, माइकल शैनन और किंग बसिंगर मुख्य भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म एमिनेम की वास्तविक परवरिश के ऊपर आधारित है। व्हाइट रैपर बी-रैबिट (एमिनेम) अफ़्रीकी-अमेरिकियों के वर्चस्व वाली संगीत शैली रैपिंग में करियर शुरू करते हैं। इस दौरान उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है।
टूपैक: रिसरेक्शन (2003)
इंटरव्यू, फोटो और घरेलू फिल्मों का इस्तेमाल करके डॉक्युमेंटरी 'टू पैक: रिसरेक्सन' रैपर टूपैक के जीवन को दिखाती है। राजनीतिक माहौल में बढ़ते हुए टूपैक बाल्टीमोर के एक हाईस्कूल में परफ़ॉर्मिंग आर्ट में हिस्सा लेते हैं। वहीं वह रैप करना शुरू करते हैं। वहाँ उन्हें जल्दी सफलता मिल जाती है। 13 सितंबर, 1996 को टूपैक की हत्या हो जाती है। आज भी उनकी हत्या का रहस्य सुलझाया नहीं जा सका है।
फेड टू ब्लैक (2004)
हिप-हिप संगीत के बादशाह कहे जाने वाले जे ज़ेड (Jay-Z) के जीवन के ऊपर बनी डॉक्युमेंटरी फिल्म 'फेड टू ब्लैक' का निर्देशन पैट पॉलसेन ने किया था। इस फिल्म में जे ज़ेड के करियर के बारे में विस्तार से दिखाया गया था। इस फिल्म में हिप-हॉप संगीत की दुनिया के कई नामी लोग भी शामिल थे। संगीत की दुनिया को अलविदा कहने से पहले मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जे ज़ेड ने अपना आख़िरी लाइव परफ़ॉरर्मेंस दिया था।
डेव चैपल्स ब्लॉक पार्टी (2005)
डॉक्युमेंटरी फिल्म 'डेव चैपल्स ब्लॉक पार्टी' का निर्देशन माइकल गोंड्री ने किया है। इसमें अभिनेता, लेखक और कॉमेडियन डेव चैपल गृहनगर ओहियो के निवासियों को एक बस में भरकर ब्रूक़लीन ले जाते हैं। वहाँ जानें के बाद लोग कान्ये वेस्ट, द फ़्यूजेस, बिग डैडी लेन और अन्य लोगों के कॉन्सर्ट का मज़ा लेते हैं। फिल्म और इसका साउंडट्रैक, संगीत निर्माता जे डिल्ला की स्मृति को समर्पित है। वो फिल्म की रिलीज़ से एक महीने पहले लुपस से मर गए थे।