
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से पहले OTT पर देखिए पारिवारिक ड्रामे से भरपूर ये फिल्में
क्या है खबर?
विक्की कौशल अपनी नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, जो काफी मजेदार है।
कॉमेडी और इमोशन से भरपूर यह एक परिवार की कहानी है, जिसमें मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आइए उससे पहले आपको कुछ ऐसी ही पारिवारिक ड्रामे से भरपूर फिल्मों के बारे में बताते हैं।
#1
'हम साथ साथ हैं'
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' 1999 में आई थी, जो पारिवारिक ड्रामे से भरपूर थी।
फिल्म में एक बड़े से परिवार की कहानी दिखाई गई थी, जो प्यार से साथ में रहता है। हालांकि, बाद में कुछ गलतफहमी के कारण सभी एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं।
फिल्म में सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, मोहनीश बहल और नीलम कोठारी शामिल थे।
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर देखा जा सकता है।
#2
'कभी खुशी कभी गम'
करण जौहर की 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन नजर आए थे।
फिल्म की कहानी एक ऐसे अमीर परिवार की थी, जिसमें गोद लिया बेटा मिडिल क्लास परिवार की लड़की से शादी कर लेता है। इसके बाद उसे घर से जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बाद में उसका छोटा भाई उसकी तलाश में निकलता है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#3
'हम आपके हैं कौन'
1994 में आई बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' एक बेहतरीन पारिवारिक ड्रामा है, जो पहले आपको हंसाएगी तो अंत तक आते-आते भावुक भी कर देगी।
फिल्म प्रेम (सलमान) और निशा (माधुरी दीक्षित) की कहानी है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हालांकि, कहानी में मोड़ तब आता है जब निशा की बहन की मौत हो जाती है और उसे अपने जीजा (प्रेम के भाई) के साथ शादी करने के लिए कहा जाता है।
यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
'बधाई हो'
2018 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में एक अतरंगी परिवार की कहानी देखने को मिली थी, जिसने लोगों हंसाने के साथ सोचने पर मजबूर किया था।
फिल्म की कहानी एक 25 साल के लड़के की है, जो अपने माता-पिता (नीना गुप्ता और गजराज राव) के प्रेग्नेंट होने की खबर जानकार हैरान हो जाता है। इसके बाद कहानी परिवार और उन पर पड़े इस खबर के असर के इर्द-गिर्द घूमती है।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#5
'जरा हटके जरा बचके'
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में पहली बार विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी देखने को मिली थी।
यह एक मिडिल क्लास जोड़े की कहानी थी, जिन्हें अपने परिवार से अलग घर लेना है। ऐसे में दोनों तलाक लेकर सरकार की योजना का लाभ उठाकर घर लेने का प्लान बनाते हैं।
कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' जल्द ही जियो सिनेमा पर दस्तक देगी।
जानकारी
इन फिल्मों का भी ले सकते हैं मजा
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी एक शानदार फिल्म है, जिसमें परिवारिक ड्रामे को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म 'विवाह', 'कुछ कुछ होता है', 'बागबान' भी इस सूची में शामिल है।