Page Loader
'ब्रह्मास्त्र' से पहले ऑनलाइन देखें शानदार किरदार वाली रणबीर कपूर की ये फिल्में
इन फिल्मों में दिखा है रणबीर का दमदार अभिनय (फोटो: धर्मा प्रोडक्शन)

'ब्रह्मास्त्र' से पहले ऑनलाइन देखें शानदार किरदार वाली रणबीर कपूर की ये फिल्में

Jun 19, 2022
07:00 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार है। 15 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। यह दमदार ट्रेलर देखकर दर्शकों को अंदाजा है कि यह रणबीर के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है। वह फिल्म में मुख्य किरदार शिवा की भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड में रणबीर कई दमदार किरदार निभा चुके हैं। आइए उनकी शानदार किरदार वाली फिल्में जानें, जिनको आप OTT पर देख सकते हैं।

#1

बर्फी

2012 में आई इस फिल्म में रणबीर ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो बोल और सुन नहीं सकता। बर्फी किसी से बात नहीं कर सकता, फिर भी जिंदगी से भरपूर था। ऐसे किरदार के इमोशन्स को रणबीर ने बड़ी सहजता से पर्दे पर उतार दिया। फिल्म में रणबीर के साथ प्रियंका चोपड़ा थीं। इस फिल्म को भारत की ओर ऑस्कर के लिए भेजा गया था। 'बर्फी' आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#2

तमाशा

तमाशा में रणबीर का किरदार 'वेद' अपने भीतरी और बाहरी दुनिया में उलझा हुआ है। वेद असल में काफी जिंदादिल और मस्तीखोर इंसान है। दूसरी तरफ वह समाज में खुद को साबित करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। रणबीर दोनों तरह की भावनाओं को निभाने में सफल रहे हैं। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका पादुकोण अपने ब्रेकअप से गुजर रहे थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।

#3

जग्गा जासूस

निर्देशक अनुराग बासु की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन फिल्म में रणबीर के अभिनय को सभी ने सराहा। फिल्म में रणबीर एक गोद लिए हुए बेटे, जग्गा के किरदार में हैं। जग्गा के लिए उसके पिता ही उसकी दुनिया हैं। एक दिन उसके पिता की मौत की खबर उसे मिलती है। अपने जासूसी दिमाग के साथ वह उनका पता करने निकलता है। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#4

संजू

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर ने संजय का किरदार निभाया था। फिल्म में रणबीर ने संजय के किशोरावस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक की भूमिका निभाई। हर उम्र में वह हूबहू संजय जैसे लगे। उनके अभिनय से पर्दे के पीछे की गई उनकी मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 में आई थी। आप संजू के प्रशंसक हों या रणबीर के, इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स या डिज्नी+ हॉटस्टार पर पहुंच जाइए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'ब्रहमास्त्र' की शूटिंग करीब चार साल तक चली। यह फिल्म तीन भागों में आएगी। निर्माता इसे भारत की पहली अपनी यूनिवर्स बता रहे हैं, जिसे 'ऐस्ट्रावर्स' के नाम से जाना जाएगा।