प्रियदर्शन ने इन फिल्मों से किया बॉलीवुड पर राज, देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
मशहूर फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक प्रियदर्शन मलयालम और हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। निर्देशक ने कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया, लेकिन जो पहचान उन्हें कॉमेडी फिल्मों ने दिलाई वह किसी से नहीं मिली। 1980 में मलयालम सिनेमा से अपना सफर शुरू करने वाले प्रियदर्शन ने 1999 में बॉलीवुड में कदम रखा था। आइए आज यानी 30 जनवरी को निर्देशक के 67वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों पर नजर डालते हैं।
'हेरा फेरी'
'हेरा फेरी' प्रियदर्शन की एक सबसे शानदार फिल्मों में शुमार है, जिसे आज भी देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने राजू, श्याम और बाबू भैया के किरदार में पर्दे पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में तब्बू, गुलशन ग्रोवर, मुकेश खन्ना, नम्रता शिरोडकर और ओम पुरी भी शामिल थे। कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर यह फिल्म 2000 में आई थी, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'हंगामा'
2003 में आई प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा' में अपने नाम की तरह ही खूब हंगामा होता है, जो इसमें कॉमेडी के साथ उलझन भी पैदा कर देता है। फिल्म में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, परेश, आफताब शिवदासानी, राजपाल यादव और शक्ति कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। इसमें पति-पत्नी के बीच गलतफहमी हो जाती है और उन्हें लगता है कि दोनों किसी और के प्यार में पड़ गए हैं। इस फिल्म का लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठाया जा सकता है।
'भागम भाग'
जब भी प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो उसमें 'भागम भाग' का नाम जरूर आता है। यह उनकी सबसे मजेदार फिल्मों में से एक है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। फिल्म की कहानी एक नाटक मंडली की है, जो एक अभिनेत्री की हत्या के मामले में फंस जाती है। इसमें परेश, अक्षय, गोविंदा, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ और राजपाल जैसे सितारे शामिल हैं। इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
'भूल भुलैया'
2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' में कॉमेडी के साथ हॉरर का भी तड़का देखने को मिला था। इस फिल्म में अक्षय, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें आदित्य के किरदार में मंजुलिका का सामने करके अक्षय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
ये फिल्में भी हैं शामिल
2006 में आई प्रियदर्शन की फिल्म 'मालामाल वीकली' में लॉटरी जीत चुके व्यक्ति की मौत के बाद की कहानी दिखाई है, जिसमें पाने के लिए बाकी लोगों में होड़ लगती है। इसमें रितेश देशमुख, परेश, राजपाल, असरानी और शक्ति शामिल थे। इसके अलावा 2007 में आई फिल्म 'ढोल', 2005 में आई 'गरम मसाला' और 2009 में आई 'दे दना दन' भी निर्देशक की शानदार कॉमेडी फिल्मों में शुमार हैं। ये फिल्में डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।
निर्देशक को मिले ये पुरस्कार
प्रियदर्शन को 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। 2007 में उन्हें तमिल फिल्म 'कांचीवरम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो 2012 में वह पद्मश्री से सम्मानित हुए। निर्देशक ने 2013 में बॉलीवुड से ब्रेक लेकर 2021 में 'हंगामा 2' से वापसी की।