अक्षय 'मिशन रानीगंज' से पहले इन सच्ची कहानियों को पर्दे पर लाए, OTT पर हैं मौजूद
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसके जरिए वह एक सच्ची कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की भूमिका में हैं, जिन्होंने 1989 में कोयला खदान में हुए हादसे में 65 मजदूरों की जान बचाई थी।
6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी शामिल हैं।
आइए अक्षय की उन फिल्मों पर नजर डालें, जो सच्ची कहानियों पर आधारित थी।
#1
'रुस्तम'
2016 में आई फिल्म 'रुस्तम' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया था। फिल्म में अक्षय और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थे।
इस फिल्म की कहानी भारतीय नौसेना के अधिकारी केएम नानावटी पर आधारित थी, जिन पर कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ संबंध रखने वाले अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप लगे थे।
फिल्म में नौसेना अधिकारी के रूप में अक्षय को काफी पसंद किया गया था।
यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#2
'केसरी'
2019 में आई फिल्म 'केसरी' 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी, जो अब पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र है।
फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की बहादुरी की कहानी बताती है, जिन्होंने सारागढ़ी के किले की रक्षा के लिए 10 हजार पश्तूनी सैनिकों से लड़ाई लड़ी थी।
फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में थे और परिणीति ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#3
'पैडमैन'
आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'पैडमैन' 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम की भूमिका में नजर आए थे।
मुरुगनाथम तमिलनाडु के एक गांव का रहना वाला था, जो एक किफायती सैनिटरी पैड बनाने की मशीन बनाता है। उसका उद्देश्य महिलाओं की परेशानी को दूर करना और जागरूकता को बढ़ाना था।
फिल्म में राधिका आप्टे, सोनम कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।
इस फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है।
#4
'एयरलिफ्ट'
2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय के साथ निम्रत कौर भी नजर आई थीं।
फिल्म की कहानी कुवैत में रहने वाले एक भारतीय बिजनेसमैन मथुन्नी मैथ्यूज पर आधारित थी, जिन्हें टोयोटा सनी के नाम से भी जाना जाता है।
फिल्म में अक्षय रंजीत कटियाल की भूमिका में थे, जिन पर 1990 में इराकी हमले के दौरान कुवैत में फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने की जिम्मेदारी थी।
यह फिल्म MX प्लेयर पर उपलब्ध है।
#5
'गोल्ड'
2018 में आई स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म गोल्ड में अक्षय के साथ मौनी रॉय, सनी कौशल, विनीत कुमार सिंह और कुणाल कपूर नजर आए थे।
यह फिल्म 1948 के ओलंपिक में भारत की पहली राष्ट्रीय हॉकी टीम की यात्रा पर आधारित है।
फिल्म में अक्षय ने तपन दास की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आजाद भारत को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था।
इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्षय अब 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं, वहीं अभिनेता की फिल्म 'स्काई फोर्स' और 'जॉली LLB 3' भी कतार में हैं।