
ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' का नहीं होगा ट्रेलर लॉन्च इवेंट, ये है बड़ी वजह
क्या है खबर?
फिल्म 'वॉर' के टीज़र लॉन्च होने के बाद से दर्शकों में इसे लेकर बज बना हुआ है।
इसके टीज़र में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दमदार एक्शन करते दिखाई दिए थे।
इसका टीज़र हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रहा था। इसके बाद दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार था।
कहा जा रहा था ट्रेलर लॉन्च के लिए मेकर्स एक बड़ा इवेंट रखने वाले हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।
खुलासा
फिल्म के पैरामीटर तक नहीं पहुंचेगा ट्रेलर इवेंट- सिद्दार्थ
ट्रेलर लॉन्च के इवेंट की रद्द करने की खबर को खुद 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी कंफर्म कर दिया है।
इसका फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सिद्धार्थ को लगता है कि यह इवेंट फिल्म के पैरामीटर पर खरा नहीं उतर पाएगा।
सिद्धार्थ का कहना है कि 'वॉर' में जिस तरह के विज्युवल इफेक्ट्स हैं उसे ट्रेलर इवेंट के माध्यम से दर्शकों तक नहीं पहुंचाया जा सकता है।
जानकारी
चार महीनों तक किया गया ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर काम
हालांकि, सिद्धार्थ ने यह भी कहा, "फिल्म की टीम ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए कुछ स्पेशल विज्युल क्रिएट करने की कोशिश की थी लेकिन यह इवेंट, फिल्म के पैमाने से मैच नहीं कर रहा था। इसके बाद निर्णय लिया गया कि दर्शकों के लिए केवल ट्रेलर में विज्युल्स रिलीज़ किए जाएंगे।"
जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के विज्युल्स पर चार महीनों से ज्यादा तक काम किया गया था।
बयान
ट्रेलर को लेकर उत्साहित हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, हम ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है। हम आशा कर रहे हैं कि दर्शकों जो भी देखें उन्हें पसंद आए।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सिद्धार्थ आनंद का इंस्टाग्राम पोस्ट
स्टंट
चार डायरेक्टर्स ने किया एक्शन सीक्वेंस पर काम
कहा जा रहा है कि 'वॉर' में जैसा एक्शन देखने को मिलेगा वैसा अब तक बॉलीवुड की किसी फिल्म में नहीं दिखा है।
जानकारी के मुताबिक, इसकी शूटिंग सात देशों के 15 शहरों में की गई है।
इसमें एक्शन सीन के निर्माण के लिए चार एक्शन डायरेक्टर्स ने काम किया है।
ऋतिक-टाइगर ने हाई एक्शन सीन्स के लिए काफी मेहनत की है।
बाइक स्टंट्स के लिए दोनों अभिनेताओं को परफेक्ट होना होता था नहीं तो उन्हें चोट लग सकती थी।
बयान
सिर्फ टाइगर मेरे सामने खड़ा हो सकता है- ऋतिक
वहीं, 'वॉर' में हमें बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन स्टार्स पहली बार साथ में दिखाई देने वाले हैं।
टाइगर जो ऋतिक को फॉलो करते हैं का कहना है, ऋतिक के साथ हर दिन चैलेंज होता था। वह अपने हर शॉट में काफी परफेक्ट होते हैं।
वहीं, ऋतिक का मानना है कि सिर्फ टाइगर में उनके सामने खड़े होने की पॉवर है।
फिल्म में ऋतिक-टाइगर के बीच एक डांस ऑफ भी देखने को मिलने वाला है।
क्लैेश
'वॉर' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'
'वॉर' में ऋतिक-टाइगर के साथ वाणी कपूर और अनुप्रिया गोयनका भी नजर आएंगी।
फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है।
'वॉर' के साथ ही 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज़ होने वाली है।
बता दें कि 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' तेलुगू में बनाई गई है। इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया जाएगा। इसमें अमिताभ-चिरंजीवी के अलावा किच्छा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका भी लीड किरदारों में हैं।