
अनन्या पांडे के जन्मदिन पर वॉकर ब्लैंको ने किया प्यार का इजहार, लिखा- तुम खास हो
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे आज यानी 30 अक्टूबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर अनन्या के कथित बॉयफैंड वॉकर ब्लैंको ने उन्हें बेहद खास अंदाज ने जन्मदिन की बधाई दी है।
अनन्या के जन्मदिन पर वॉकर ने अपने प्यार का इजहार किया है। इसी के साथ उन्होंने अनन्या संग अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है।
वॉकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत नोट लिखा है।
नोट
मैं तुमसे प्यार करता हूं एनी- वॉकर
वॉकर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सुंदरी। तुम बहुत खास हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं एनी (अनन्या)।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉकर पेशे से एक मॉडल हैं और फिलहाल वह मुकेश अंबानी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
अनन्या और वॉकर की पहली मुलाकात अनंत अंबानी की शादी में हुई थी। दोनों इसी शादी में एक-दूसरे के करीब आ गए।
दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूजे को फॉलो भी करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#WalkerBlanco #AnanyaPanday pic.twitter.com/y7227qHLa3
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 30, 2024