प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं, जिनमें से कई फिल्मों की पृष्ठभूमि राजनीति होती है।
हाल ही में पत्रकार संजय बारु की किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ।
ट्रेलर रिलीज़ होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी।
इसके बाद खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर भी एक फिल्म बनने जा रही है। इसके लिए एक्टर को भी फाइनल कर लिया गया है।
विवेक
लीड रोल में होंगे विवेक ओबेरॉय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभाएंगे। विवेक ने रोल को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं।
विवेक फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इसके पहले कहा जा रहा था कि परेश रावल लीड रोल में दिखेंगे। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
डायरेक्टर उमंग कुमार प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे। उमंग 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी बायोपिक को डायरेक्ट कर चुके हैं।
शूटिंग
इसी महीने से शुरू होगी शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।
खबरों के अनुसार, पिछले डेढ़ साल से उमंग कुमार फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी को लेकर काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए मेकर्स ने आधिकारियों से परमिशन भी ले ली है।
इसी महीने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे पर बनी बायोपिक 'ठाकरे' रिलीज़ होगी। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में होंगे।