बालाकोट एयर स्ट्राइक पर यह अभिनेता बनाने जा रहा फिल्म, मूवी का टाइटल फाइनल
क्या है खबर?
इस समय बॉलीवुड में देश भक्ति और हॉट टापिक्स पर फिल्में बनाने का सिलसिला तेजी से चल रहा है।
इसी तर्ज पर एक और फिल्म बनने जा रही है।
फिल्म देशभक्ति पर होगी और इसे अभिनेता विवेक ओबेरॉय बनाने जा रहे हैं।
यह फिल्म, भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर बनाई जाने वाली है।
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट करके दी है।
जानकारी
इसी साल के अंत तक शुरू होगी शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, इसी साल फरवरी में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर विवेक, फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म का टाइटल 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी (Balakot: The True Story)' होगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी बनाया जाएगा।
इसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसे जम्मू, दिल्ली और आगरा में शूट किया जाएगा।
माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
#Update: Vivek Oberoi to make a film on #Balakot airstrike... Titled #Balakot: #TheTrueStory... Will be filmed in #Jammu, #Kashmir, #Delhi and #Agra... Will go on floors by the end of the year... Will be made in #Hindi #Tamil #Telugu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2019
बालाकोट एयर स्ट्राइक
फरवरी में भारत ने पाकिस्तान पर की थी एयर स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे।
इस ब्लास्ट में भारी मात्रा में IED का इस्तेमाल किया गया था।
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।
जाहिर है कि अगर एयर स्ट्राइक पर फिल्म बन रही है तो इसमें इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भी जिक्र होगा ही।
बहादुरी
अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
बालाकोट एयरस्ट्राइक से अगले दिन पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी।
विंग कमांडर अभिनंदन इनमें से एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की कोशिश में नियंत्रण रेखा से पार चले गए थे।
उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 जेट को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनके मिग-21 बाइसन को भी नुकसान पहुंचा था।
उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान में उतरना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
सम्मान
अभिनंदन को वीर चक्र से किया गया सम्मानित
लगभग 60 घंटे हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया।
भारत समेत दुनियाभर से बढ़ते दवाब के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी रिहाई की घोषणा करनी पड़ी।
पाकिस्तानी सेना की हिरासत में बंद अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों का सामना कर रहे थे।
इसके बाद 15 अगस्त को सरकार ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया है।
बयान
यह फिल्म अभिनंदन जैसे बहादुर ऑफिसर्स की उपलब्धियों को हाइलाइट करेगी- विवेक
इसके बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, "एक प्राउड भारतीय, देशभक्त और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि हमारी सेना कितनी सक्षम है इसके बारे में सबको बताएं। यह फिल्म अभिनंदन जैसे बहादुर ऑफिसर्स की उपलब्धियों को हाइलाइट करेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "बालाकोट एयर स्ट्राइक भारतीय वायुसेना मेस्ट वेल-प्लान्ड अटैक्स में से एक था। मैंन इसे अच्छी तरह से फॉलो किया, फिल्म में इसी को दिखाया जाएगा।"
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक पर बन चुकी है फिल्म
मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे किसी मुद्दे पर फिल्म बनेगी।
इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण इसी साल रिलीज़ हुई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' है।
इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
इसका निर्देशन आदित्य धर ने किया था।
इसकी कहानी 8 सितम्बर, 2016 को उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी।
फिल्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में दिखे थे विवेक
वहीं, विवेक की बात करें तो वह आखिरी बार 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नजर आए थे।
फिल्म देश के पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक थी। इसमें विवेक, मोदी के किरदार में थे। फिल्म बाक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी।
'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी' में विवेक अभिनय करते दिखेंगे या वह इसे प्रोडूस करेंगे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।