
क्या 'मस्ती 4' से बाहर हो गए विवेक ओबेरॉय? तस्वीरें देख फैंस ने पूछा ये सवाल
क्या है खबर?
जल्द ही कई हिट फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आएंगे। इन्हीं में से एक है 'मस्ती 4', जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
हालांकि, सामने आई तस्वीरों में विवेक ओबेरॉय की गैरमौजूदगी ने तमाम सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, उनके बिना ही रितेश देशमुख और आफताब ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी, जिसके बाद से प्रशंसकों के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या विवेक फिल्म से बाहर हो गए?
आइए इसका जवाब भी जान लें।
तस्वीरें
तस्वीरें देख विवेक के बारे में पूछने लगे प्रशंसक
दरअसल, आफताब ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी और फिल्म के मुहूर्त शॉट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा कीं।
तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं और प्रशंसक फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर करने लगे, लेकिन इसी बीच कुछ प्रशंसकों को विवेक की कमी खली, जिसके बाद वे उनकी गैर मौजूदगी पर सवाल उठाने लगे।
एक फैन ने लिखा, 'विवेक सर कहां हैं?' दूसरे ने लिखा, तस्वीरों में ओबेरॉय साहब क्यों नहीं हैं?'
शूटिंग
जल्द ही अन्य कलाकारों के साथ शूटिंग में शामिल होंगे विवेक
विवेक ने 'मस्ती 4' का ऐलान कर लिखा था, 'हम फिर पुराना धमाका करने को तैयार हैं। खुद को तैयार रखें और अपनी सांसें थाम लीजिए, क्योंकि हम 'मस्ती 4' के साथ फिर वापस आ रहे हैं। जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे।'
अब जो फैंस पूछ रहे हैं कि विवेक कहां हैं, उन्हें बता दें कि उन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी है। वह किसी वजह से फिल्म के लॉन्च में शामिल नहीं हो पाए। जल्द ही विवेक भी शूटिंग शुरू करेंगे।
हिट तिकड़ी
बिखर नहीं सकती विवेक, रितेश और आफताब की तिकड़ी
बता दें कि 'मस्ती' सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों में विवेक, आफताब और रितेश ने अहम भूमिका निभाई है। विवेक के बिना इस सीरीज को आगे बढ़ाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
बहरहाल, 'मस्ती' एक सेक्स कॉमेडी फिल्म सीरीज है और इस बार फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मिलाप जावेरी को सौंपी गई है। पहले वह इस सीरीज से बतौर लेखक जुड़े हुए थे।
'मस्ती' फ्रैंचाइजी के निर्देशक इंद्र कुमार थे, जो अब बतौर निर्माता इसमें अपनी भागीदारी देंगे।
प्रदर्शन
'मस्ती' सीरीज की फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा?
इस सीरीज की पहली फिल्म 'मस्ती' 2004 में रिलीज हुई थी। 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिर 2013 में आई 'ग्रैंड मस्ती', जो 34 करोड़ रुपये की लागत से बनी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया।
तीसरी किस्त 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 2016 में आई थी। हालांकि, 50 करोड़ रुपये में यह फिल्म महज 19 करोड़ रुपये बटोर पाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
The madness begins. The funniest of them so far. 🤡🎬🥁#masti4 @MassZaveri @Riteishd @vivekoberoi pic.twitter.com/TsjyREfRwa
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) December 15, 2024