विवेक ओबेरॉय ने जताई इच्छा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव
क्या है खबर?
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
फिल्म रिलीज का कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे है।
पहले फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज होनी थी, लेकिन कई कारणों से रिलीज़ नहीं हो पाई।
अब फिल्म के 11 अप्रैल को रिलीज होने की बात कही जा रही है।
वहीं, फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लीड किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि वह अगले 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इच्छा
वड़ोदरा से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
दरअसल, विवेक अपनी आने वाली फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के प्रमोशन के लिए पारुल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।
इस दौरान बातचीत में विवेक ने कहा कि अगर वह राजनीति में कदम रखते हैं तो वह वड़ोदरा से अगले लोकसभा चुनाव यानी कि 2024 के आम चुनावों में लड़ना चाहेंगे।
उन्होंने बताया कि इसका कारण वड़ोदरा के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया प्यार है, जब पीएम ने यहां से चुनाव लड़ा था।
अवलोकन
किरदार में ढलने के लिए विवेक ने की कड़ी मेहनत
इस दौरान विवेक ने यह भी बताया कि उन्होंने 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए प्रधानमंत्री की बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनके बोलने तक के स्टाइल का अवलोकन किया और उसी हिसाब से इसे अपने कैरेक्टर में ढाला।
उन्होंने बताया कि फिल्म में अपने लुक को फाइनल करने के लिए उन्हें 16 दिन लगे थे।
बता दें कि फिल्म के मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए विवेक ने काफी मेहनत की है।
दिनचर्या
शूटिंग के समय सुबह ढाई बजे उठते थे विवेक
फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया था कि शूटिंग के दौरान विवेक सुबह 2:30 बजे उठते थे।
मेकअप के लिए लगभग आठ घंटे का समय लगता था इसके बावजूद विवेक आठ बजे तक सेट पर पहुंच जाते थे।
मेकअप में प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल होने की वजह से विवेक शूटिंग के दौरान सिर्फ लिक्विड डाइट ही लेते थे।
सोर्सेज़ के मुताबिक विवेक किरदार में इतना ढल गए थे कि कैमरा ऑफ होने के बाद भी वह किरदार में ही रहते थे।
बयान
फिल्म की कहानी प्रेरणादायक- विवेक
इस दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, "इसकी कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो बिना किसी समर्थन और जाति पॉलिटिक्स के देश का प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक बना।"
फिल्म का विरोश
राजनीतिक पार्टियों ने किया था विरोध
बता दें कि कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों का कहना था कि फिल्म को चुनाव के पहले रिलीज़ किया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है।
इस पर चुनाव आयोग फिल्म के मेकर्स को अपना नोटिस भेज जवाब मांगा था।
मामले में बीजेपी ने अपना जवाब चुनाव आयोग को दे दिया है। बीजेपी ने फिल्म की रिलीज़ का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं है।
रिलीज
सुप्रीम कोर्ट में चल रही है मामले की सुनवाई
बता दें कि फिल्म की रिलीज पर अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले अमन पंवार से वजह पूछी है जिसके कारण वह फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
कोर्ट ने कहा है कि फिल्म से चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है या नहीं, ये देखे बिना वह कोई आदेश पारित नहीं कर सकता।
इस मामले पर अगली सुनवाई अब 9 अप्रैल को होगी।
ट्विटर पोस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को सुनवाई में कहा ये
Supreme Court asks petitioner Aman Panwar seeking stay on release of film 'PM Narendra Modi', to place on record what is depicted in movie and what he is objecting to .SC says order on whether film violates Model Code cannot be determined without seeing it,next hearing tomorrow pic.twitter.com/o3HEgcJwdS
— ANI (@ANI) April 8, 2019
रोल
विवेक ओबेरॉय निभा रहें नरेंद्र मोदी का किरदार
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है।
इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा।
फिल्म में विवेक के अलावा बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी।
वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में बमन ईरानी का भी अहम किरदार है।