विवेक ओबेरॉय पैसे के लिए नहीं करते फिल्में, कहा- बिजनेस से हो जाती है अच्छी कमाई
विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी। इसमें वह पुलिस अधिकारी विक्रम बख्शी के किरदार में नजर आए हैं, जिसमें उन्हें पसंद किया जा रहा है। अब अभिनेता ने बॉलीवुड की बजाए साउथ की फिल्मों में काम करने की वजह बताई तो साथ ही कहा कि वह पैसों के लिए काम नहीं करते हैं। उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया।
"रोहित के साथ काम करके सीखने को मिलता है"
दैनिक भास्कर से बातचीत में विवेक ने बताया कि वह रोहित को 'डॉक्टर रोहित शेट्टी' बुलाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पुलिस के बारे में निर्देशक ने PhD कर रखी है। वह कहते हैं, "यकीन मानिए, उनके साथ अगर आप काम करेंगे तो निश्चित ही कुछ सीख कर घर लौटेंगे। उन्हें जितनी जानकारी है वो किसी फिल्म निर्माता को नहीं है। अभिनेता होने के नाते आपको कुछ नहीं करना पड़ता, बस रोहित की बातों को अपनाना होता है।"
शेट्टी ने की थी विवेक की तारीफ
विवेक ने बताया कि वह एक सीन शूट कर रहे थे और रोहित ने कट नहीं बोला, ऐसे में कुछ देर तक वह शॉट देते रहे पर फिर खुद रुक गए। जब उन्होंने रोहित की ओर देखा तो वो मुस्कुराए और बोले, "मैंने हमेशा आपको ही इस किरदार में देखा था। आपके साथ काम करके मजा आया। आप रोहित शेट्टी परिवार का हिस्सा बन गए हैं।" विवेक के लिए ये पल काफी यादगार था क्योंकि सभी ताली बजाने लगे थे।
अभिनेता ने बताई साउथ फिल्में करने की वजह
विवेक पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की बजाए दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्मों में नजर आए हैं। अब इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्हें साउथ में फिल्में करने में बहुत मजा आता है। उन्होंने कहा, "साउथ सिनेमा के कई लोग मुझे ढूंढ़ते हुए आते हैं और अपनी कहानी सुनाते हैं। वो मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हैं। ये देखकर बहुत अच्छा महसूस होता है कि मेरे काम की कद्र हो रही है।"
पैसे नहीं, जुनून के लिए फिल्में कर रहे विवेक
इस दौरान विवेक कहते हैं कि वह अब सिर्फ अपने जुनून के लिए ही फिल्में कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास अपनी दाल-रोटी के लिए बहुत से विकल्प है। मेरे कई बिजनेस हैं और मैंने कई इन्वेस्टमेंट भी कर रखी है, जो अच्छी चल रही है। ऐसे में मैं उन्हीं फिल्मों को करता हूं, जिनकी कहानी अलग हो।" विवेक अब उन लोगों के साथ ही काम करना चाहते हैं, जिन्हें वह अपने परिवार की तरह मान सके।
'इंडियन पुलिस फोर्स'
'इंडियन पुलिस फोर्स' रोहित के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं। इस कॉप यूनिवर्स की शुरुआत 2011 में फिल्म 'सिंघम' से हुई। इसके बाद 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा', 'सूर्यवंशी' आई और अब जल्द 'सिंघम अगेन' रिलीज होगी।