विवेक ओबेरॉय से धोखाधड़ी करने वाले बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय पिछले काफी समय से अपने साथ हुई 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर चर्चा में बने हुए थे। अभिनेता ने इस मामले में अपने 3 पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने कथित तौर पर अभिनेता के साथ धोखाधड़ी करने वाले उनके बिजनेस पार्टनर संजय साहा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी बाकी 2 आरोपी बिजनेस पार्टनर नंदिता साहा और राधिका नंदा पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
जुलाई में दर्ज हुई थी शिकायत
विवेक की कंपनी ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट LLP की ओर से CA देवेन बाफना ने आनंदिता एंटरटेनमेंट LLP के पार्टनर संजय, नंदिता और राधिका के खिलाफ जुलाई में शिकायत दर्ज कराई थी। अब रविवार को संजय को गिरफ्तार करके सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अभिनेता ने आरोप लगाए थे कि आरोपियों ने उनसे मुनाफे का वादा करके इवेंट और फिल्म निर्माण फर्म में निवेश कराया था, लेकिन उनके पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया।
ऐसे हुई थी संजय से मुलाकात
मुंबई पुलिस के अनुसार, विवेक की अपनी पत्नी प्रियंका के साथ संजय से मुलाकात 2020 में हुई थी, जब वह अपनी कंपनी ओबेरॉय ऑर्गेनिक LLP को बंद करने की योजना बना रहे थे। 2017 में खोली गई यह कंपनी चल नहीं पाई थी, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया था। हालांकि, संजय कार्यक्रमों के आयोजन और फिल्मों के निर्माण में शामिल रहते थे, इसलिए विवेक ने उनसे मिलने के बाद इस क्षेत्र में साथ काम करने का निर्णय ले लिया।
सौदा पक्का होने के बाद प्रियंका को देना पड़ा इस्तीफा
पुलिस की शिकायत के अनुसार, 2020 में विवेक और संजय ने सौदा पक्का कर लिया था। इसके बाद जुलाई और सितंबर के बीच में ओबेरॉय ऑर्गेनिक LLP का नाम बदलकर आनंदिता एंटरटेनमेंट LLP कर दिया गया। इस कंपनी का काम कार्यक्रम कराना और फिल्मों का निर्माण करना था। इसके बाद कंपनी में संजय की मां नंदिता और परिचित राधिका को भी भागीदार बनाया गया, लेकिन विवेक की पत्नी प्रियंका को ही इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया।
लाखों रुपयों की हुई हेराफेरी
कुछ समय बाद विवेक ने अपने शेयर दूसरी कंपनी ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट में हस्तांतरित कर दिए। 2021 में 51 लाख रुपये देकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक फिल्म बनाने का फैसला हुआ, लेकिन धोखाधड़ी के चलते यह नहीं बन सकी। 2022 में विवेक को संजय के व्यक्तिगत खर्चे के लिए 58.56 लाख रुपये के फंड में हेराफेरी करने के बारे में पता चला। इन्होंने विवेक के मेहमान बनकर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से मिले 60 लाख रुपये भी हड़पे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कुछ समय पहले अभिनेत्री रिमी सेन ने बताया था कि एक शख्स ने अपनी कंपनी में निवेश करने के नाम पर उनके साथ धाेखाधड़ी की। उनके अलावा शबाना आजमी, अक्षय खन्ना, टीकू तलसानिया और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार भी धोखाधड़ी का सामना कर चुके हैं।