फिल्मों की चाह में दो साल से घर पर बैठे हैं अभिनेता विवेक दहिया, जताई नाराजगी
क्या है खबर?
विवेक दहिया टीवी का जाना-माना नाम हैं। भले ही छोटे पर्दे पर विवेक के पास काम की कमी ना हो, लेकिन उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है।
वह काफी समय से बॉलीवुड में आने की राह देख रहे हैं। हाल ही में विवेक ने अपना दुखड़ा रोया।
उन्होंने बताया कि टीवी कलाकारों को फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, बावजूद इसके उन्हें फिल्में नसीब नहीं होतीं।
आइए जानते हैं विवेक ने क्या कहा।
आहत
फिल्म इंडस्ट्री के दोहरे रवैये से परेशान हैं विवेक
विवेक ने आज तक से कहा, "मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं, लेकिन टीवी एक्टर होने की वजह से मुझे कोई मौका ही नहीं मिल रहा है। मैं इस चक्कर में दो साल से घर पर बेरोजगार बैठा हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं बहुत हताश हूं क्योंकि मैं लगातार रिजेक्शन का सामना कर रहा हूं। जब भी मैंने फिल्मों की ओर रुख करना चाहा, सच्चाई मेरे सामने आ गई कि टीवी एक्टर होने के कारण मुझे ठुकराया जा रहा है।"
ताने
प्रोडक्शन कंपनियों से सुनने को मिलती हैं बातें
विवेक ने कहा, "मैं अब तक न जाने कितने ऑडिशन दे चुका हूं, लेकिन हर बार मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि मुझ पर टीवी अभिनेता का टैग लगा है। किसी ने भी मुझे स्वीकार नहीं किया।"
उन्होंने कहा, "कई दफा प्रोडक्शन कंपनियों से मुझे कर्कश बातें भी सुनने को मिलती हैं। कहा जाता है कि लोग आपको टीवी पर मुफ्त में देखते हैं तो वे पैसे खर्च करके बड़े पर्दे पर क्यों देखना चाहेंगे?"
नुकसान
विवेक ने फिल्मों के चक्कर में छोड़े कई टीवी प्रोजेक्ट
विवेक ने कहा, "मैं इन चीजों से थक चुका हूं। ऐसी बातें सुनकर गुस्सा आता है। मैं फिल्मों में रोल पाने की चाहत में कई टीवी प्रोजक्ट छोड़ चुका हूं। बावजूद इसके मुझे ना तो टीवी एक्टर के टैग से छुटकारा मिल पा रहा है और ना ही फिल्मों में काम।"
उन्होंने कहा, "प्रोडक्शन और मार्केटिंग वालों को यह बात सोचनी चाहिए कि टीवी एक्टर भी दर्शकों को थिएटर की तरफ खींच सकता है। हालांकि, मैं हार नहीं मानूंगा।"
लोकप्रियता
'ये हैं मोहब्बतें' से लोकप्रिय हुए विवेक
विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। वह अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के पति हैं।
उन्हें टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में ACP अभिषेक सिंह की भूमिका से काफी लोकप्रियता मिली।
हालांकि, इसके अलावा उन्होंने 'ये है आशिकी', 'कवच' और 'कयामत की रात' जैसे धारावाहिकों में भी काम किया। विवेक ने दिव्यांका के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में भी हिस्सा लिया था और दोनों की जोड़ी शो की विजेता बनकर उभरी थी।
पक्षपात
रश्मि देसाई ने भी खोली थी बॉलीवुड की पोल
विवेक से पहले टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने टीवी सितारों के साथ होने वाले भेदभाव पर कहा था, "फिल्म निर्माताओं को हमेशा नए चेहरों की जरूरत होती है, लेकिन वे कभी टीवी कलाकारों को नहीं चुनेंगे।"
उन्होंने कहा था, "यह बेहद अपमानजनक है। टीवी कलाकारों के लिए बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है। एक एक्टर को एक्टर ही माना जाना चाहिए। हम किसी भी प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हैं। हमें किसी कैटेगरी में नहीं बांटना चाहिए।"