विवेक अग्निहोत्री ने पुराने ट्वीट पर दी सफाई, कहा- हिंसा का महिमामंडन करना गलत
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' फिर से चर्चा में है। शुक्रवार को ZEE5 पर अग्निहोत्री की डॉक्युमेंट्री 'कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' जारी हुई है। इस डॉक्युमेंट्री में कश्मीर नरसंहार के असल पीड़ितों ने आपबीती बताई है। इस डॉक्युमेंट्री के कारण उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर फिर बात होने लगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म में दिखाई गई हिंसा पर बात की है। एक पुरानी बातचीत में उन्होंने फिल्मों में दिखाई जाने वाली हिंसा पर सवाल खड़े किए थे।
अग्निहोत्री ने दिया जवाब
अपने एक ट्वीट में अग्निहोत्री ने कहा था कि हिंसा का महिमामंडन करने को आजकल लोग प्रतिभा मानते हैं। इसके बाद 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाई गई हिंसा को लेकर उन पर सवाल उठने लगे थे। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म में उन्होंने हिंसा का महिमामंडन नहीं किया है, बल्कि वह दिखाया है, जो असल में हुआ था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
अग्निहोत्री का ट्वीट
बच्चों को वॉर गेम दिखाना गलत है- अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने कहा, "वह हिंसा मैंने नहीं बनाई। मैंने उसका महिमामंडन नहीं किया। मैंने हिंसा को वैसा दिखाया, जैसा हुआ था। अपने बच्चों को वॉर गेम दिखाना, जहां वो बेवजह लोगों को मार रहा है और उसे शाबाशी देना, यह गलत है। हिंसा का महिमामंडन गलत है, लेकिन उसे वैसा दिखाना, जैसा हुआ था, इसमें कुछ गलत नहीं।" उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में जिस तरह की हिंसा दिखाई जाती है, वह ठीक नहीं है।
ममता सरकार पर साझा निशाना
उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में होने वाली हिंसा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हमें वह लकीर खींचने में सक्षम होना चाहिए। जिस तरह की हिंसा बंगाल में मैडम ममता बनर्जी की सरकार में हो रही है, उस पर अगर कोई फिल्म बनाता है, तो उसका स्वागत है। अगर कहीं कोई सिर्फ बंदूक और तलवार लेकर हिंसा कर रहा है, जैसे खास बॉलीवुड फिल्मों में होता है, यह अच्छा नहीं है।"
'द वैक्सीन वॉर' बना रहे अग्निहोत्री
इन दिनों अग्निहोत्री अपनी फइल्म 'द वैक्सीन वॉर' पर काम कर रहे हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ऐलान किया था। इस फिल्म में एक बार फिर से अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने साथ में काम किया है। फिल्म में नाना पाटेकर भी नजर आएंगे। फिल्म में भारतीय वैक्सीन के निर्माण की प्रक्रिया और कोरोना वॉरियर्स के त्याग और तपस्या को दिखाया जाएगा।