
पहलगाम आतंकी हमले पर विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख, लिखा- मेरी फिल्में सवाल उठाती हैं
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है।
हर भारतीय इस दुखद घटना की कड़ी निंदा कर रहा है, वहीं बॉलीवुड सितारे भी इस हमले पर दुख जता रहे हैं।
अब भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है। आइए जानें उन्होंने क्या लिखा।
नोट
अग्निहोत्री ने जताया दुखा
अग्निहोत्री ने लिखा, 'सांप्रदायिक हिंसा सिर्फ लाशों को छोड़कर जाती है। यह एक खालीपन छोड़ जाती है। घर राख में बदल गए, जिंदगियां बिखर गईं, परिवार फिर कभी एक नहीं हो पाए। एक मां अपने बेटे की तलाश कर रही है। एक आदमी, जिसके हाथ कभी प्रार्थना करते थे, अब गुस्से से कांप रहा है। यह धार्मिक कट्टरवाद की मानवीय कीमत है, जहां विश्वास और आस्था हथियार बन जाती है और मतभेद मौत की सजा बन जाते हैं।'
बयान
निराश हुए अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने आगे लिखा, 'मैं अपनी कला का इस्तेमाल जागरुकता फैलाने के लिए करता हूं, क्योंकि कला सत्य से परेशान नहीं होती।
वह लिखते हैं, 'मेरी फिल्में मनोरंजन से कहीं बढ़कर हैं। वे असहज सच्चाइयों का सामना करने, महत्वपूर्ण सवाल उठाने और दर्शकों को करुणा और मानवता की कमी की याद दिलाने का एक तरीका हैं। मेरी फिल्में सिर्फ कहानियां नहीं हैं। मैं चौंकाने के लिए नहीं, बल्कि याद दिलाने के लिए फिल्में बनाता हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Antidote to religious fundamentalism. #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/ECRCQ45J0J
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 24, 2025
फिल्म
'द दिल्ली फाइल्स' को लेकर चर्चा में अग्निहोत्री
अग्निहोत्री काफी समय से फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।
यह फिल्म इस साल अगस्त में ही दर्शकों के बीच आएगी। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
बता दें कि अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी इस फिल्म के निर्माता हैं।