LOADING...
फिल्म समीक्षक का दावा- 'दिल्ली फाइल्स' होगी सुपर फ्लॉप; भड़के विवेक अग्निहोत्री ने खोल दी पोल
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म समीक्षक की खोली पोल

फिल्म समीक्षक का दावा- 'दिल्ली फाइल्स' होगी सुपर फ्लॉप; भड़के विवेक अग्निहोत्री ने खोल दी पोल

Mar 12, 2025
05:08 pm

क्या है खबर?

विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जो अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। न तो अग्निहोत्री किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे हटते हैं और ना ही बॉलीवुड या सितारों पर निशाना साधने से चूकते हैं। हाल ही में एक फिल्म समीक्षक ने उनकी आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' पर कहा कि इसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र होगा। अब निर्देशक ने उस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

केबकेब

फिल्म समीक्षक ने अग्निहोत्री के इस पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया 

दरअसल, पिछले दिनों अग्निहोत्री ने एक्स पर लिखा था, 'बॉलीवुड का पतन हो रहा है। बॉलीवुड में सब तहस-नहस हो गया है, लेकिन ये इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। हमेशा नई इमारत बनाने के लिए आपको पुरानी इमारत को गिराना होता है। अब वो वक्त आ गया है। अब बॉलीवुड के पास विरले ही कोई स्वतंत्र निर्माता बचा है, ना कोई नया निर्माता है ना तो कोई नया आइडिया है और ना ही ईमानदार समीक्षक हैं।'

प्रतिक्रिया

कुछ भी हो, 'दिल्ली फाइल्स' फ्लॉप होकर रहेगी- सिने हब

इस पर समीक्षक सिने हब ने लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बॉलीवुड गिर रहा है या उठ रहा है, बस ये तय है कि 'दिल्ली फाइल्स' बुरी तरह फ्लॉप होगी।' समीक्षक ने अग्निहोत्री को टैग कर लिखा, 'बॉलीवुड गिर रहा है? पिछले 2 साल में बॉलीवुड ने 'पठान', 'जवान', 'गदर 2', 'एनिमल', 'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी हिट फिल्में दीं। किस इंडस्ट्री ने 500 करोड़ी 6 फिल्में दी हैं सर? फिर तो 2026 में आप बहुत परेशान होंगे।'

जवाब

अग्निहोत्री ने समीक्षको को दिया ये जवाब

अग्निहोत्री जवाब दिए बिना कैसे रह सकते थे। उन्होंने समीक्षक के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, 'एक स्वघोषित फिल्म समीक्षक/ट्रेड पंडित किसी भी फिल्म को 'सुपर फ्लॉप' क्यों बनाना चाहेगा? क्योंकि यह फिल्म हिंदू नरसंहार पर है। ये एक्स हैंडल आप जानते हैं किसके इशारों पर चल रहा है? इनका परिचय आपको इनके बिकाऊ ट्वीट देखकर मिल जाएगा।' अग्निहोत्री ने समीक्षक द्वारा की गई इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' की समीक्षा का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए समीक्षक और निर्देशक का पोस्ट

नापसंद

दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी 'नादानियां' 

दरअसल, सिने हब नाम के फिल्म समीक्षक ने करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' की कहानी से लेकर इसके कलाकारों तक की खूब तारीफ की और इसे 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं, जबकि फिल्म को ज्यादातर दर्शकों ने साफ नकार दिया है। पिछले दिनों नेटफ्लिक्स के ग्राहकों का गुस्सा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फूट पड़ा था। लोगों का कहना है कि आखिर कैसे नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव ने 'नादानियां' जैसे घटिया कंटेंट वाली फिल्म को स्ट्रीम करने की मंजूरी दे दी।

जानकारी

 'द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर' इस दिन होगी रिलीज

'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों के जरिए सच्ची कहानियां दिखाने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर' की शूटिंग पूरी हो गई है। उनकी यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।