LOADING...
'विश्वम्भर' में मौनी रॉय की एंट्री, चिरंजीवी के साथ थिरकती नजर आएंगी अभिनेत्री 
'विश्वम्भर' में नजर आएंगी मौनी रॉय (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imouniroy)

'विश्वम्भर' में मौनी रॉय की एंट्री, चिरंजीवी के साथ थिरकती नजर आएंगी अभिनेत्री 

Jul 25, 2025
12:20 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री मौनी रॉय पिछली बार फिल्म 'द भूतनी' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब मौनी जल्द ही फिल्म 'सलाकार' में नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। अब मौनी के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ गई है। सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भर' में उनकी एंट्री हो चुकी है।

रिपोर्ट

हैदराबाद में मौनी के साथ शूटिंग कर रहे चिरंजीवी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चिरंजीवी की बहुचर्चित फिल्म 'विश्वम्भर' की स्टार कास्ट में अब मौनी शामिल हो गई हैं। वह फिल्म के एक खास गाने पर चिरंजीवी के साथ थिरकती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मौनी का जोरदार कैमियो होने वाला है। फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी चरण पर है। हैदराबाद में मौनी और चिरंजीवी फिल्म के लिए एक बेहतरीन गाने की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म

'विश्वम्भर' के बारे में जानिए

'विश्वम्भर' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशन की कमान मल्लिडी वशिष्ठ ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म में चिरंजीवी की जोड़ी अभिनेत्री तृषा कृष्णन के साथ बनी है। आशिका रंगनाथ, ईशा चावला, सुरभि पुराणिक और कुणाल कपूर जैसे सितारे भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते नजर आएंगे। 'विश्वम्भर' का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।