विशाल भारद्वाज की फिल्म के हीरो बने कार्तिक आर्यन, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से होगा कनेक्शन
पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि दिग्गज अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रसिद्ध निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ मिलाया है। यह विशाल और कार्तिक के बीच पहला सहयोग है। दोनों के बीच बातचीत लगातार जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल पिछले कई महीनों से एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ताजा खबर यह है कि कार्तिक की आगामी फिल्म का जुड़ाव आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से होगा।
इरफान खान के साथ यह फिल्म बनाने वाले थे विशाल
कार्तिक की अगली फिल्म का नाम 'सपना दीदी' बताया जा रहा है। पहले इस फिल्म का नाम 'हुसैन उस्तारा' रखा गया था। निर्माताओं ने अभी मुख्य अभिनेत्री का चयन नहीं किया है। यह फिल्म पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ बनने वाली थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विशाल ने एक पुरानी कहानी को एक अलग रूप देने का फैसला किया है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आजकल अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में कार्तिक की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। विद्या बालन भी इस फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक के पास कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।