विशाल भारद्वाज का खुलासा- तब्बू नहीं, इरफान खान को ध्यान में रखकर लिखी गई थी 'खुफिया'
विशाल भारद्वाज इन दिनों अपनी फिल्म 'खुफिया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। अब विशाल ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म को दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ बनाना चाहते थे। हालांकि, अभिनेता के निधन के बाद उन्हें कहानी में महिला किरदार के हिसाब से बदलाव करना पड़ा। साथ ही तब्बू को 'खुफिया' का हिस्सा बनाने के बाद उन्हें फिल्म के लिए पैसे जुटाने में भी परेशानी हुई।
2016 में शुरू हुआ था फिल्म पर काम
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान विशाल ने 'खुफिया' के साथ 5 साल बाद अपनी वापसी को लेकर बात की, जो अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है। विशाल ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर वापसी करने में 5 साल नहीं लगाए। उन्होंने 2016 में फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था और 2018 में इसका पहला ड्राफ्ट भी तैयार हो गया था, लेकिन उस समय मुख्य भूमिका को अभिनेता को ध्यान में रखकर लिखा था।
इरफान के निधन के बाद तब्बू बनीं फिल्म का हिस्सा
विशाल ने बताया कि वह चाहते थे कि उनकी इस फिल्म में इरफान मुख्य भूमिका निभाए, लेकिन अभिनेता उस समय कैंसर से जंग लड़ रहे थे। 2020 में अभिनेता के निधन के बाद विशाल ने फिल्म में बदलाव कर इसे तब्बू के साथ बनाने का फैसला किया। हालांकि, निर्देशक फिल्म के लिए जितना बजट चाहते थे, वह किसी भी अभिनेत्री के लिए उपलब्ध नहीं था। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने उनकी परेशानी दूर की और उन्हें इसे बनाने का आत्मविश्वास दिया।
रोहित शेट्टी की तरह हिट देकर मिलेगा बड़ा बजट- विशाल
निर्देशक से जब पूछा गया कि तब्बू जैसी बेहतरीन अदाकारा के होने के बाद भी उन्हें 'खुफिया' के लिए पैसे जुटाना मुश्किल क्यों था तो उनका कहना था कि हर कोई रोहित शेट्टी की तरह बड़े बजट के साथ काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "ये सच्चाई है कि अगर मुझे रोहित जैसा बजट चाहिए तो मुझे उनके जैसी हिट फिल्म देनी होगी। हमारी अपनी सीमाएं हैं और रोहित की भी हैं। वह क्रिस्टोफर नोलन जैसी फिल्म नहीं बना सकते।"
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं विशाल और तब्बू
विशाल ने 'खुफिया' से पहले 2003 में फिल्म 'मकबूल' में तब्बू के साथ काम किया था, जिसमें इरफान मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2014 में फिल्म 'हैदर' के लिए दोनों फिर से साथ आए, जिसमें शाहिद कपूर भी शामिल थे।
डिब्बा बंद हो गई विशाल की सीरीज और फिल्म
इस दौरान विशाल ने बताया कि वह 2018 में फिल्म 'पटाखा' के बाद सलमान रुश्दी की किताब 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' (1981) के रूपांतरण पर काम कर रहे थे। हालांकि, एक साल तक काम करने के बाद शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म डिब्बा बंद हो गई। इसके बाद उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'IC 814' पर काम शुरू किया, लेकिन सैफ अली खान की सीरीज 'तांडव' के विवाद के बाद ये भी ठंडे बस्ते में चली गई।
न्यूजबाइट्स प्लस
विशाल एक बेहतरीन निर्देशक, फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और संगीतकार हैं। वह हमेशा से संगीतकार बनना चाहते थे और इसलिए ही मुंबई आए थे, लेकिन उनकी रुचि निर्देशन में भी होने लगी। विशाल अब तक 8 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।