
नकारात्मकता से दूरी के लिए नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी'- विशाल भारद्वाज
क्या है खबर?
विशाल भारद्वाज एक बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और संगीतकार भी हैं। इन दिनों निर्देशक अपनी फिल्म 'खुफिया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अब निर्देशक ने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने ये फिल्में नहीं देखी हैं।
विशाल का कहना है कि वह नकारात्मकता से दूर रहना चाहते हैं इसलिए उन्हें ये फिल्में नहीं देखनी।
बयान
फिल्मों से नहीं होना चाहते प्रभावित- विशाल
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत के दौरान विशाल ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' को नहीं देखा है।
उन्होंने कहा, "जिन लोगों को मैं जानता हूं सभी इन्हें प्रोपेगेंडा फिल्में बता रहे थे इसलिए मैं इससे दूर रहना चाहता था क्योंकि मेरे लिए यह बहुत ही संवेदनशील विषय है।"
वह कहते हैं कि अगर इन फिल्मों को लेकर इतनी ज्यादा नकारात्मकता है तो वह इनसे दूर रहना ही चाहेंगे। उन्हें अपनी शांति पसंद है।
बयान
असली मुद्दों पर संवेदनशील होकर फिल्में बनाने की कही बात
विशाल ने कहा, "फिल्म निर्माता असली मुद्दों पर बनी फिल्मों को संवेदनशील तरीके से लें और प्रोपेगेंडा के रूप में न बनाएं।"
निर्देशक का यह भी मानना है कि अब फिल्म निर्माण का उद्देश्य बदल गया है क्योंकि समाज बदल रहा है।
वह कहते हैं कि सिनेमा एक ऐसी चीज है, जिसका आप अपनी मर्जी से इस्तेमाल करते हैं। अगर लोग सिनेमा को स्वीकार कर रहे हैं और देख रहे हैं तो हमें समझना चाहिए कि लोग बदल रहे हैं।
कहानी
क्या थी 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' की कहानी?
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाई गई थी।
सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' में लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने और आतंकी संगठन में शामिल कराने की कहानी दिखी थी।
दोनों ही फिल्मों को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया था।
आगामी प्रोजेक्ट
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं विशाल
हाल ही में विशाल की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसमें तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' से ली गई है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
इसके अलावा 27 सितंबर को सोनी लिव पर विशाल द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' रिलीज होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विशाल को 8 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। बीते साल उन्हें डॉक्यूमेंट्री '1232 KMs' के गाने 'मरेंगे तो वहीं जा कर' के लिए और इससे पहले 'ओमकारा', 'हैदर', 'तलवार', 'गॉडमदर' और 'द ब्लू अम्ब्रेला' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।