बिग बॉस 13: विशाल को मिलेगा शॉक! शो में एंट्री लेंगी अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड
टेलीविज़न रियलिटी शो 'बिग बॉस' के मेकर्स 13वें सीज़न को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में इस बार फॉर्मेट को बदला गया है। वहीं, इस बार किसी कॉमनर को भी एंट्री नहीं दी गई है। TRP में बने रहने के लिए शो में अब तक कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।
विशाल की एक्स मधुरिमा तुली लेंगी 'बिग बॉस 13' में एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एंट्री कोई और नहीं बल्कि विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली होंगी। मधुरिमा और विशाल ने पहले ही एक साथ कभी काम ना करने का निर्णय लिया था। लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस' के मेकर्स ने ये डील तोड़ दी है और जल्द ही मधुरिमा शो में एंट्री लेते दिखने वाली हैं।' देखना होगा विशाल घर में मधुरिमा को देखकर कैसे रिएक्ट करते हैं।
'नच बलिए 9' मे साथ दिखे थे विशाल-मधुरिमा
जानकारी के लिए बता दें कि विशाल और मधुरिमा का अफेयर 'चंद्रकान्ता- एक मायावी प्रेम गाथा' के सेट पर 2017 में शुरू हुआ था। पिछले साल दोनों ने ब्रेक अप कर लिया था। इसके बाद दोनों 'नच बलिए 9' का भी हिस्सा बने थे। ये जोड़ी अपने डांस की बजाय अपने झगड़ों की वजह से 'नच बलिए' के पूरे सीज़न में लाइमलाइट में रही थी। दोनों के बीच 'नच बलिए 9' के दौरान हाथापाई भी हुई थी।
मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं- विशाल
वहीं, 'बिग बॉस 13' में एंट्री लेने से पहले विशाल से पूछा गया था कि अगर घर में मधुरिमा की एंट्री होती है तो क्या होगा? इस पर विशाल ने कहा था, "अब कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सिर्फ मेकर्स से अपनी फीस को तिगुना कहने के लिए कहूंगा, वो किसी को भी ला सकते हैं। अब हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं है।" विशाल ने यह भी कहा था कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
'नच बलिए 9' में विशाल और मधुरिमा
अरहान और शेफाली भी घर में लेंगे रीएंट्री!
माना जा रहा है कि मधुरिमा की शो में एंट्री से 'बिग बॉस 13' की TRP बढ़ सकती है। इसके अलावा अरहान खान और शेफाली बग्गा के भी शो में रीएंट्री की खबरें जोरों पर हैं। इसके पहले अरहान पूरे घर के सामने रश्मि देसाई को प्रपोज करने की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि अरहान, शो में ही रश्मि को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताएं।
शो छोड़ेंगी देवोलीना!
वहीं, 'बिग बॉस 13' के घर के अंदर की बात करें तो अपनी कमर में चोट लगने की वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी शो छोड़ सकती हैं। खबरें ये भी हैं कि इस हफ्ते माहिरा शर्मा शो से एलिमिनेट होने वाली हैं।